सभी जानते हैं कि ‘सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ लेकिन एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि सिगरेट पीने से याददाश्त तेज होती है. बेलर कालेज ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि सिगरेट नहीं पीने वालों की अपेक्षा सिगरेट पीने वालों को रात में हुई घटना आसानी से याद आ जाती है.
दिमाग को सक्रिय करता है
अध्ययन के अनुसार सिगरेट में प्रयोग होने वाला निकोटिन दिमाग को धूम्रपान और स्वस्थ्य होने का अहसास कराने की भावना के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ‘‘सक्रिय’’ करता है. शोधकताओं के हवाले से द डेली टेलीग्राफ ने यह जानकारी दी है.
सिगरेट पीने को सकारात्मक नतीजा मानते हैं
प्रमुख शोधकर्ता डाक्टर जान ए दानी ने बताया कि जब हम सक्रिय होते हैं तो दिमाग हमारे स्वास्थ्य के प्रति एक प्रतिफल सिग्नल भेजता है. फिर निकोटिन दिमाग की अर्धचेतना क्रिया को प्रभावित करता है और हम सिगरेट पीने को सकारात्मक क्रिया मानते हैं. यह अध्ययन न्यूरॉन पत्रिका के ताजा अंक में छपा है.