माना कि पहला इंप्रेशन बहुत मायने रखता है, इसलिए ही सभी अपनी पहली डेट पर खुद को बेहतर से बेहतर पेश करना चाहते है. अगर आपने कुछ रोज पहले ही किसी से डेटिंग शुरू की है और अभी तक आप उनके व्यवहार को समझ नहीं पाई हैं, तो मोहतरमा अपनी दूसरी डेट पर रहें जरा संभल कर. क्योंकि पहली डेट पर वह जनाब अपनी जी जान लगा चुके हैं और उस डेट की बातों से उनके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाना बेकार है. इसलिए तैयार रहिए दूसरी डेट पर उन्हें बेहतर तरीके से समझने के लिए.
कितने परिपक्व हैं वह
क्या वह डेट पर आने से पहले ही रेस्तरां में टेबल बुक करवा लेते हैं या फिर सारी बातें डेट पर आने के बाद ही तय करते हैं. हालांकि दोनों ही हालात में आप खूब मजा कर सकते हैं, लेकिन सही तरीका और परिपक्वता यही कहती है कि पुरुषों को पहले से ही प्लान करके चलना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनका व्यक्तित्व बेहद गैरजिम्मेदाराना और आलसी हो सकता है.
कैसी हैं उनकी समझ
ज्यादातर लडके पहली डेट पर नए कपडे या खूब सोचसमझ कर ड्रेसअप होकर जाते हैं. इसलिए उनके कपडों की समझ का अंदाजा आपको दूसरी डेट पर ही आ सकता है. अगर वह डेट पर भी बहुत प्रॉफेश्नल लुक में आते हैं, तो समझ जाएं कि वह सब कुछ सिस्टमेटिक तरीके से चाहते हैं और अगर वह दूसरी मुलाकात में टीशर्ट पहन कर आते हैं, तो आपके जनाब बहुत ही मस्तमौला हो सकते हैं.
कितनी याद है पिछली मुलाकात
किसी भी पुरुष को पिछली मुलाकात की हर छोटी से छोटी बात याद नहीं रहती. इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वह बहुत बेपरवाह हैं. लेकिन हां, अगर उन्हें वह बातें भी याद नहीं जिन पर आप दोनों सहमत या असहमत हुए थे या आपके सुनाए हुए वह चुटकुले, जिन पर वह जनाब ठहाके लगा कर हंसे थे, भी उन्हें याद नहीं है, तो इसका मतलब साफ है कि वह आपमें ज्यादा रुचि नहीं रखते.