scorecardresearch
 

चीन में महिला ने अपने पति का लिंग दोबारा काटा

चीन में एक महिला ने अपने पति के लिंग को दो बार काटकर शरीर से अलग कर दिया. दरअसल, पहली बार लिंग काटे जाने पर डॉक्टरों ने उसे जोड़ दिया. इसके बाद महिला ने दोबारा उसी क्रूर हरकत को अंजाम दे दिया. 

Advertisement
X

चीन में एक महिला ने अपने पति के लिंग को दो बार काटकर शरीर से अलग कर दिया. दरअसल, पहली बार लिंग काटे जाने पर डॉक्टरों ने उसे जोड़ दिया. इसके बाद महिला ने दोबारा उसी क्रूर हरकत को अंजाम दे दिया.  

चीन की पुलिस ने महिला को अपने पति का जननांग दूसरी बार काटने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया. महिला ने लिंग काटकर उसे अस्पताल के बाहर फेंक दिया था. पीड़ित पति महिला द्वारा पहली बार जननांग काटे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती था.

बुधवार को जारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पति उसे धोखा दे रहा था, जिस कारण महिला ने वारदात को अंजाम दिया. चीन की समाचार वेबसाइट 'झांग हंग' के मुताबिक, पांच बच्चों के पिता फेन लंग ने अपनी 21 साल की प्रेमिका को अश्लील मैसेज भेजने के लिए अपनी पत्नी के फोन का इस्तेमाल किया था.

पीड़ित पांच बच्चों का पिता है. अपनी प्रेमिका को संदेश भेजने के लिए फेन (32) जिस फोन का इस्तेमाल कर रहा था, गलती से वह उसे साइन आउट करना भूल गया और फेन की पत्नी को उसके इस राज के बारे में पता चल गया. गुस्साई पत्नी (फेंग) ने सोते समय अपने पति फेन के जननांग को कैंची से काट दिया. वह मध्य प्रांत हेनान के एक अस्पताल में इलाज के लिए गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसके कटे हुए अंग को दोबारा जोड़ दिया था.

Advertisement

फेंग कैंची के साथ अस्पताल पहुंची और दोबारा फेन का जननांग काट दिया और उसे अस्पताल की खिड़की के बाहर फेंक दिया. डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों ने जननांग के कटे हुए हिस्से को ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. पुरुष के शरीर से काफी मात्रा में खून निकल गया. डॉक्टरों ने उसका एक और ऑपरेशन किया है. अब उसकी हालत स्थिर है, लेकिन वह मानसिक रूप से परेशान है. हालांकि फेन की प्रेमिका अभी भी उससे विवाह करने के लिए तैयार है.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement