scorecardresearch
 

लड़कियों के बारे में ऐसी बातें सोचते हैं लड़के

आइए जानते हैं कि आखिर लड़कियों के बारे में लड़के कैसी सोच रखते हैं...

Advertisement
X
Representational photo
Representational photo

लड़कियों के बारे में लड़कों को सिर्फ तमाम तरह की फैंटसी में ही नहीं रहते हैं. लड़कियों की खूबसूरती के अलावा लड़के कई बार लड़कियों के व्यवहार के बारे में बहुत अलग तरह की बातें सोचते हैं. कई लड़कों को लड़कियों की कुछ आदतों से बहुत नफरत होती है. भले ही वे इसे अपनी दोस्त के सामने जाहिर ना करें लेकिन वह मन में जरूर कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर लड़कियों के बारे में लड़के कैसी सोच रखते हैं...

1. बोलती बहुत है यार: लड़को को लगता है कि हर लड़की बोलने वाली होती है. तो इसका एक ही मतलब है कि चुप रहने वाली या संतुलित मात्रा में बोलने वाली लड़कियों  से आपका पाला नहीं पड़ा है. ऐसी लड़कियां भी हैं जो जानती हैं कि उन्हें कब, कहां और कितना बोलना है.

Advertisement

2. श्रृंगार का रिप्ले: अपनी चांद सी सूरत बार-बार देखने पर भी लड़कियों को चिढ़ाया जाता है. लेकिन ऐसी भी बहुत सी लड़की हैं, जो बिना मेकअप अपनी मासूम मुस्कान से कड़ी धूप में भी बारिश जैसी ठंडक देने का बूता रखती हैं.

3. आओ बहन चुगली करें: घरों की बालकनी से लटकते हुए या फिर बीच क्लास में अकसर लड़कियां समाजिक मुद्दों पर चर्चा करती हुई देखी जाती हैं, जिसे दुनिया ने चुगली का नाम दिया है. ऐसे में हमें उन लड़कियों की भी नहीं भूलना चाहिए जो मन में अपने दुख समेटे रहती हैं.

4. शॉपिंग, शॉपिंग, शॉपिंग: टेंशन कम करने से लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ लड़कियों की सबसे बड़ी जरूरत शॉपिंग को समझा जाता है. लड़कियों के हाथों में राशन के झोले की तरह लटकते हुए शॉपिंग बैग्स को उनकी पहचान से जोड़ लिया जाता है.

5. ड्राइविंग में लुप-लुप: धूम फिल्मों से प्रेरणा लेने वाले लोग लड़कियों को ड्राइविंग में बेहतर नहीं मानते हैं. पर ऐसे में हम सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला की अंतरिक्ष की यात्रा को भुला देते हैं.

6. संवरने में वक्त: पूरा चांद भी 30 दिन बाद दिखता है. लेकिन लड़कियों के तैयार होने में लगने वाले मामूली तीन-चार घंटों को जालिम दुनिया सजने में ज्यादा वक्त से जोड़कर देखती है. उन्ही लड़कियों की खूबसूरती की वजह से दोस्तों में अपनी जमाई धाक को कोई जोड़कर नहीं देखता.

Advertisement

7. लड़की का कुक होना जरूरी: एक आम धारण है कि लड़को के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है और दिल तक पहुंचने का काम लड़कियों  का होता है. इसलिए उनके लिए खाना बनाना जरूरी समझा जाता है.

8. पिंक मतलब लड़की: गुलाबी गालों को गुलाबी कपड़ो से जोड़कर देखने वालों का मानना है कि लड़कियों का पसंदीदा रंग गुलाबी होता है. हिंदी फिल्मों और आर्चीज गैलरी का इसमें खासा योगदान है.

9. रोती बहुत हो:  ज्यादातर लड़कियों के बारे में कहा जाता है कि लड़कियां रोती बहुत हैं. वहीं रोने वाली लड़की अगर रिलेशनशिप तोड़ने की बात कह दे, तो लड़के खुद भी आंसू बहाने लगते हैं.

10. प्रपोज करने में गरीब: लड़को लगता है कि प्यार का इजहार करने का दायित्व उन्ही के जिम्मे ही होता है. लड़कियों को आमतौर पर कहा जाता है कि कि लड़कियां प्रपोज कैसे कर सकती हैं. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता कि प्रपोज करने के बाद रिश्ते को लंबे समय तक चलाने का काम भी तो लड़कियां ही करती हैं.

11. गोलगप्पे, चटर-पटर: जिंदगी का मजा खट्टे में है और इस तरह से जिंदगी का खट्टेपन के साथ मजा लेते हुए सबसे ज्यादा लड़कियां देखी जाती हैं. ये मानने वाले खुद की जुबां के उस स्वाद को भूल जाते हैं, जब शादी के पंडाल में घुसते ही वो गोलगप्पे, भल्ले का पत्ता उठा लेते हैं.

Advertisement

12. आई लव दिस टैडी, चॉकलेट: गले से चिपकाकर, सिरहाने नानी मां की तरह टैडी रखना हर लड़की को पसंद है. लेकिन लड़के इसे लड़की को इंप्रेस करने का जरिया समझने लगे हैं.

13. आज नकद कल उधार: लड़को को लगता है कि लड़कियां होटल, रेस्टॉरेंट में बिल का भुगतान करने से बचती हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो अपने घर की तरफ रुख कीजिए, जब आप अपनी बहन या सबसे अच्छी दोस्त से पैसे मांगते हैं. लड़कियां पैसे बचाती हैं तो आपको ही देती हैं.

14. प्यार नहीं पैसा: मुझे प्यार नहीं पैसा चाहिए. हर लड़के को यही लगता है कि  लड़कियों को पैसे वाले लड़को से ही शादी करनी होती है.

Advertisement
Advertisement