scorecardresearch
 

इंडिया टुडे 'माइंड रॉक्स': सफलता के लिए आइडिया नहीं तरीका अलग होना जरूरी

इंडिया टुडे के मंच पर आयोजित 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में शनिवार को कई कामयाब लोगों ने अपनी सफलता के मंत्र युवाओं संग साझा किए.

Advertisement
X
'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में शनिवार को कई कामयाब लोगों ने अपनी सफलता के मंत्र युवाओं संग साझा किए.
'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में शनिवार को कई कामयाब लोगों ने अपनी सफलता के मंत्र युवाओं संग साझा किए.

इंडिया टुडे के मंच पर आयोजित 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में शनिवार को कई कामयाब लोगों ने अपनी सफलता के मंत्र युवाओं संग साझा किए. इस दौरान कपिल कारड़ा, अक्षय चौहान, गौरव राणा और आरती अग्रवाल ने भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए सक्सेस मंत्र बताए. कार्यक्रम का संचालन 'आजतक' के एक्जिक्यूटिव एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) सईद अंसारी ने किया.

इंजीनियर मास्टर सॉल्यूशन के फाउंडर कपिल कारड़ा ने बताया कि पढ़ाई करने के बाद करियर की तलाश में उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने अखबार बेचकर अपने कॉलेज का खर्चा निकाला, होम ट्यूशन दी. पढ़ाई के बाद कई सालों तक अलग-अलग कंपनियों में नौकरी भी की. आखिरकार उन्होंने खुद की कंपनी खोली और 5 साल तक अपनी मेहनत से उसे अच्छे मुकाम तक पहुंचाया.

Advertisement

महाकाल स्टोर्स के फाउंडर अक्षय चौहान ने कहा कि पैसा हर चीज में मायने नहीं रखता. कुछ बड़ा करने का जज्बा होना चाहिए. सोचने से बिजनेस नहीं होता. उसके लिए पूरी तैयारी करनी होती है. बिना सोचे समझे कभी भी बिजनेस न शुरू करें. कैसे किस चीज को लागू कर रहे हैं, ये मायने रखता है. केवल और केवल तरीके अलग होने चाहिए.

कैलिप्सो के सीईओ गौरव राणा ने भी पोलिटैक्निक करने के बाद किसी अलग पेशे में जाना ज्यादा बेहतर विकल्प समझा. आज वह एक फेमस हेयरसैलून कैलिप्सो के मालिक हैं. गौरव ने बताया कि कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी गहराई में उतरना जरूरी है. कोई भी स्टार्टअप शुरू करने से पहले उसके नेचर को समझना जरूरी है.

ग्रामीण इलाकों में युवाओं को रोजगार देने के इरादे से आरती अग्रवाल ने एनेक्सी टेक्नोलॉजीस नाम की कंपनी शुरू की. यह कंपनी आज काफी बड़े स्तर पर काम कर रही हैं. आरती ने बताया कि समाज में महिलाओं की स्थिति आज भी बहुत अच्छी नहीं है. आज भी महिलाओं का घर से बाहर निकलकर काम करना सही नहीं माना जाता. महिलाओं को अगर कामयाब होना है तो उन्हें अपना सोशल नेटवर्क मजबूत बनाना होगा.

Photo Credit: Rajwant Rawat

Advertisement
Advertisement