scorecardresearch
 

कैसे मनाएं रूखे पिया को

क्‍या आपको अपने प्रेमी से हमेशा ये शिकायत रहती है कि उनका व्‍यवहार बेहद रूखा है. या हो सकता है कि आपको लगता है कि उनका व्‍यवहार ही इतना रूखा है और वे कभी रोमांटिक या भावनाओं की लहरों की सैर आपको नहीं करा सकते, तो आप गलत हैं.

Advertisement
X

क्‍या आपको अपने प्रेमी से हमेशा ये शिकायत रहती है कि उनका व्‍यवहार बेहद रूखा है. या हो सकता है कि आपको लगता है कि उनका व्‍यवहार ही इतना रूखा है और वे कभी रोमांटिक या भावनाओं की लहरों की सैर आपको नहीं करा सकते, तो आप गलत हैं.

दरअसल हर पुरुष के भीतर भावनाएं और रोमांस होता है, लेकिन कुछ शर्माते हैं, तो कुछ आदतन रुखा व्‍यवहार अपना लेते हैं या फिर कुछ परिस्थितियों से हार कर अपने ही व्‍यवहार को कड़वा कर बैठते हैं. अब ये आपके ऊपर है कि आप किस तरह अपने साथी के भीतर छिपे इन फायदेमंद गुणों को बाहर ला सकती हैं.

उन्‍हें बताएं साफ साफ
पुरुष और महिलाओं के प्‍यार करने के तरीके और भावनाओं को महसूस करने का नजरिया अलग-अलग हो सकता है. आप दोनों उम्र के जिस पड़ाव पर आकर मिले हैं, उससे पहले की जिंदगी ने आपके व्‍यवहार को एक दिशा दी होगी.

ठीक इसी तरह आपके प्रेमी के साथ भी हुआ है. अगर वे रोमांटिक नहीं हैं, तो उन्‍हें अपने मन की बात खुल कर बताएं.

{mospagebreak}अगर वे समझ नहीं पाते तो उन्‍हें उदाहरण दें, लेकिन यह तय करें कि उन तक आपके मन की बात सही तरीके से पहुंच गई हो. फिर देखिए किस तरह वे आपके मन की चाहत को पूरा करने में जुट जाते हैं.

Advertisement

तरीके में लाएं जरा सा बदलाव
अगर वे आपके लिए कुछ करते हैं, तो इसके लिए उन्‍हें धन्‍यवाद जरूर कहें. अगर आप पहले से ही ऐसा करती हैं, तो अपने धन्‍यवाद कहने के तरिके में जरा सा बदलाव लाएं. उन्‍हें महज शुक्रिया अदा न करें, बल्कि ये अहसास कराएं कि उनकी हर बात आपको खुशी देती है और शु्क्रिया उसके लिए बेहद छोटा शब्‍द है.

करीब आना बेहद जरूरी
अगर आप ज्‍यादातर ऐसे हालात में फिल्‍म देखने या घूमने जाते हैं, जब आप दोनों आपस में ही बात नहीं कर पाते, तो इस बार एक नई जगह जाएं. जहां महज आप दोनों ही हों.

इस दौरान उन्‍हें महसूस कराएं कि वे आपके लिए क्‍या हैं. फिर देखिए आपके रूखे रूखे रहने वाले जनाब भी किस तरह से लय में आते हैं.

Advertisement
Advertisement