scorecardresearch
 

Guru Purnima: प्यार-आदर से भरे ये मैसेज पढ़कर गुरु हो जाएंगे निहाल

माना जाता है कि गुरु की ही कृपा से इंसान परमेश्वर के स्वरूप को पहचान पाया था. गुरु पूर्णिमा का दिन उसी गुरु को सम्मान देने और उसकी वंदना करने का दिन माना जाता है. कहते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर जो भी शिष्य अपने गुरु की वंदना और सत्कार करता है. उसे जीवन की हर दिशा में सफलता और सम्मान मिलता है.ऐसा इसलिए क्योंकि गुरू की कृपा सर्वोपरि होती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय.

बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय..

ये दोहा तो आपने सुना ही होगा, जिसमें गुरु को भगवान से भी ज्यादा महत्व दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि गुरु की ही कृपा से इंसान परमेश्वर के स्वरूप को पहचान पाया था. गुरु पूर्णिमा का दिन उसी गुरु को सम्मान देने और उसकी वंदना करने का दिन माना जाता है. कहते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर जो भी शिष्य अपने गुरु की वंदना और सत्कार करता है. उसे जीवन की हर दिशा में सफलता और सम्मान मिलता है.ऐसा इसलिए क्योंकि गुरू की कृपा सर्वोपरि होती है.

ज्योतिषी कहते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के आशीर्वाद से धन-संपत्ति, सुख-शांति और वैभव का वरदान भी पाया जा सकता है. इस खास मौके पर आप भी अपने गुरू के प्रति आदर को व्यक्त करने के लिए शेयर करें ये ट्रेंडी मैसेज.

Advertisement

-गुरु आपके उपकार का

कैसे चुकाऊं मैं मोल

लाख कीमती धन भला

गुरु हैं मेरा अनमोल

हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2019

-गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय.

बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय..

-गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

-करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय

सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय

मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय

सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

-आपसे से सीखा और जाना

आप को ही गुरु माना

सीखा सब आपसे हमने

कलम का मतलब भी आपसे जाना

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

-गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement