कम उम्र में प्रतिदिन शराब की खुराक लेने वाली किशोरियां सतर्क हो जायें. एक नये अध्ययन से खुलासा हुआ है कि प्रतिदिन शराब का सेवन करने वाली किशोरियों के बड़ी होने पर बेनीजन स्तन कैंसर का खतरा होता है.
वाशिंगटन और हावर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कराये गये शोध से पता चला है कि जो किशोरियां सप्ताह के सात दिन में पांच बार से ज्यादा शराब पीती हैं तो उन्हें बेनीजन स्तन बीमारी होने का खतरा रहता है. बेनीजन स्तन बीमारी या स्तन में सूजन या गांठ से कैंसर होने का खतरा रहता है.
शोधकर्ताओं ने कहा कि यह अध्ययन चितिंत करने वाला है क्योंकि कॉलेज के विद्याथियों में शराब की खपत पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है. शराब पीना वयस्क महिलाओं को स्तर कैंसर होने के लिये आहार संबंधी कारक माना जाता है. हावर्ड विश्वविद्यालय में लेक्चरर कैथरीन एस बेरकेय ने कहा, ‘यदि भविष्य में हमारे काम की पुष्टि होती है तो आगे चलकर बेनजीन स्तन की बीमारी या स्तन कैंसर को रोका जा सकेगा.’
इस शोध के लिये 6899 बच्चियों तथा किशोरियों से साक्षात्कार लिया. इनकी उम्र नौ से 15 साल के बीच थी. इनमें से 147 का इलाज किया गया जबकि 67 में बायोप्सी से इसकी पुष्टि हुई. शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लड़कियां सप्ताह में तीन या पांच दिन शराब लेती हैं उन्हें शराब नहीं पीने वाली लड़कियों की तुलना में तीन गुना अधिक स्तन कैंसर होने का खतरा रहता है.