आप जब घूमने जाते हैं तो ढेर सारी यादें कैमरे में भी कैद करके लाते हैं. लेकिन कनाडा की एमिली डेमेलो के साथ जो हुआ, वह बिल्कुल हटकर था.
वैंकूवर की रहने वाली 21 साल की एमिली दो साल पहले क्यूबा घूमने गई थीं. वहां समंदर की एक लहर उनसे उनका चहेता वॉटरप्रूफ कैमरा छीन ले गई. टूटा दिल लिए हुए एमिली लौट आईं, यह सोचकर कि उनकी यादगार तस्वीरें अब उन्हें नहीं मिलेंगी. उन्होंने क्यूबा के बीच पर जो मस्ती की, उसकी तस्वीरें उसी कैमरे में कैद थीं. आखिर फेसबुक पर क्यों बिकना चाहती है ये मॉडल?
लेकिन उस शुक्रिया गोताखोर का जिसका बदौलत एमिली को अपनी तस्वीरें मिल गईं. मार्केटिंग स्टुडेंट एमिली ने 'डेली मेल' को बताया, 'मेरे पिता मेरे लिए वह कैमरा लाए थे. मैं समंदर के पास दोस्तों की फोटो ले रही थी, तभी एक बड़ी लहर आई और कैमरा मेरे हाथ से छूट गया.'

उस वक्त एमिली की उम्र 18 साल थी और यह विदेश में उनका पहला ट्रिप था. एक साल पहले रुबेन नाम के पेशेवर गोताखोर को यह कैमरा खस्ता हालत में मिला. लेकिन कैमरे में लगा मेमरी कार्ड दुरुस्त था. रुबेन ने सारी तस्वीरें अपने कंप्यूटर में कॉपी कर लीं. इसी में एक तस्वीर में उन्हें एक एयर टिकट की तस्वीर मिली, जिसमें एमिली का नाम लिखा हुआ था.
उन्होंने इस नाम से फेसबुक पर एमिली को ढूंढ निकाला और उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. रुबेन ने एमिली को मैसेज किया, 'हाय एमिली. मैं क्यूबा से हूं, मेरा नाम रुबेन है. मैं जानता हूं कि तुम 2012 में मेरे देश में थीं. मैं एक डाइवर हूं और समंदर किनारे मुझे तुम्हारा कैमरा मिला. मुझे अपने फेसबुक के दोस्तों में जोड़ लो प्लीज. मैं तुम्हें तुम्हारी तस्वीरें भेज दूंगा. मेरी खराब अंग्रेजी के लिए माफ करना. तुम्हारा रविवार अच्छा हो.'