न्यूयॉर्क में एक पुलिस वाले की शर्मनाक हरकत सामने आई है. 21 साल की एक लड़की को पार्किंग चालान माफ करने के लिए 61 साल के एक पुलिस वाले ने उसके सामने ओरल सेक्स का प्रस्ताव रखा. बुधवार को इस बाबत पुलिस वाले के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई.
आरोपी पुलिस वाले का नाम मारियो कारपेनिटो जूनियर है. घटना 19 नवंबर की है. पुलिस वाले के इस बेहूदा प्रस्ताव को लड़की ने ठुकरा दिया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
कारपेनिटो सात साल से व्हाइट प्लेन्स पार्किंग डिपार्टमेंट में काम कर रहा था. उसके वकील माइकल रोमैनो ने बस इतना कहा कि कारपेनिटो का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है. उसे 1 हजार डॉलर यानी करीब 62 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई.