scorecardresearch
 

Christmas 2018: ये 5 टिप्स देंगे क्रिसमस ट्री को सुंदर लुक

Christmas 2018 दस्तक देने वाला है. क्रिसमस से पहले ही सजावट का काम पूरा करना बेहतर होगा. हम आपको क्रिसमस ट्री डेकोरेट करने के खुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जो आपके ट्री को बेहद खास लुक देंगे.

Advertisement
X
Christmas 2018: क्रिसमस ट्री डेकोरेशन टिप्स
Christmas 2018: क्रिसमस ट्री डेकोरेशन टिप्स

क्रिसमस आने में कुछ ही समय बाकी है. क्रिसमस के अवसर पर लोग घरों की सजवट करने के साथ-साथ क्रिसमस ट्री को भी खासतौर पर सजाते हैं. इस पर्व पर क्रिसमस ट्री को सजाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. दरअसल, क्रिसमस के पर्व पर जितना महत्व सांता क्लॉज का होता है, उतना ही महत्व क्रिसमस ट्री का भी होता है. यही कारण है कि बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस का त्योहार अधूरा रहता है.

क्रिसमस ट्री की सजावट को लेकर ज्यादातर लोग दुविधा में रहते हैं. दरअसल, तेजी से बदलते हुए ट्रेंड के साथ क्रिसमस ट्री की सजावट का ट्रेंड भी बदल रहा है. आजकल सभी लोग अपने क्रिसमस ट्री को अलग अंदाज से डेकोरेट कर उसे नया लुक देना चाहते हैं. आप भी अगर क्रिसमस ट्री की सजावट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको कुछ खास टिप्स बता रहें हैं, जिनकी मदद से आप अपने क्रिसमस ट्री को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर सकेंगे.

Advertisement

ऐसे सजाएं क्रिसमस ट्री-

1. सीप से करें सजावट- अपने क्रिसमस ट्री को अनोखी बीच लुक देने के लिए इसकी सीप से सजावट कर सकते हैं. इसके लिए आप अलग-अलग आकार की रंग-बिरंगी सीप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो सीप के अंदर एलईडी लाइट्स भी लगा सकते हैं. इससे अंधेरे में लाइट जलाने से क्रिसमस ट्री ज्यादा खूबसूरत दिखेगा.

2. पॉम-पॉम लगाएं- अपने क्रिसमस ट्री को क्रिएटिव लुक देने के लिए इस पर अलग-अलग रंग की पॉम-पॉम लगाएं. इसके अलावा आप ऊन से बने बॉल्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. चॉकलेट का करें इस्तेमाल- क्रिसमस बच्चों का सबसे पसंदीदा त्योहार होता है. क्रिसमस पर सांता के अलावा क्रिसमस ट्री को लेकर बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित रहते हैं. क्रिसमस ट्री पर कैंडी, नट्स और छोटी-छोटी चॉकलेट लगाकर आप इसे बच्चों के लिए और भी स्पेशल बना सकते हैं.

4. फूल लगाएं- आप अगर इस क्रिसमस अपने क्रिसमस ट्री की डेकोरेशन में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो फूलों का इस्तेमाल करना अच्छा ऑप्शन रहेगा.

5. रिबन लगाएं- आप अपने क्रिसमस ट्री पर रंग-बिरंगी रिबन की मदद से खूबसूरत डिजाइन बनाकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए आप रिबन का अपने पसंद अनुसार रंग और आकार चुन सकते हैं. इससे क्रिसमस ट्री ज्यादा आकर्षित लगेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement