scorecardresearch
 

कैंसर से बचने के लि‍ए जरूर खाएं ब्रोकली

एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि ब्रोकली में पाया जाने वाला यौगिक स्तन कैंसर की कोशिकाओं की वृद्धि कम करने में मददगार हो सकता है.

Advertisement
X
कैंसर को रोकने में मददगार हो सकती है ब्रोकली
कैंसर को रोकने में मददगार हो सकती है ब्रोकली

अच्छी खबर, अच्छी खबर! ब्रोकली में पाया जाने वाला यौगिक स्तन कैंसर की कोशिकाओं की वृद्धि कम करने में मददगार हो सकता है. खासकर प्रारंभिक चरणों में यह अधिक असरदार होता है. एक नए शोध से यह बात सामने आई है. यह शोध पत्रिका 'कैंसर प्रीवेंशन रिसर्च' में प्रकाशित हुआ है.

कैंसर की वृद्धि को कम करने में मददगार
अमेरिका की ऑरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी (ओएसयू) और ऑरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने एक नए अध्ययन में सुझाव दिया है कि ब्रोकली (एक प्रकार की गोभी) और क्रूसीफेरस सब्जियां (उसके परिवार से संबंधित वनस्पतियां) से प्राप्त होने वाले सल्फोराफेन (यौगिक) में लंबे समय तक कैंसर की रोकथाम वाले सबूत मिले हैं. इसलिए सल्फोराफेन कैंसर वृद्धि को कम करने में मददगार हो सकता है.

54 महिलाओं पर हुई स्‍टडी
यह पहले औषधीय अध्ययन का निष्कर्ष है कि जिसमें स्तन कैंसर का इलाज करा रही महिलाओं में सल्फोराफेन के प्रभाव को देखा गया. इस शोध में ऐसी 54 महिलाओं को शामिल किया गया था, जिनकी मैमोग्राफी जांच में कुछ असाधारण तत्व मिले थे. इन्हें प्लेसबो परीक्षण के अंतर्गत सल्फोराफेन का सेवन करने के लिए दिया गया.

Advertisement

पहले भी हो चुका है शोध
ओएसयू कॉलेज ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड ह्यूमन साइंसेज की प्रोफेसर एमिली हो ने बताया कि अध्ययन के बाद महिलाओं की जांच में हम यह देखकर चकित हो गए कि इस यौगिक के द्वारा उन असाधारण चिन्हों में कमी आई थी. इसका तात्पर्य है कि यह यौगिक कैंसर वृद्धि को कम कर सकते हैं.

पहले हुए अध्ययनों में भी बताया गया है कि क्रूसीफेरस सब्जियां जैसे ब्रोकली, गोभी या फूलगोभी का सेवन स्तन कैंसर के खतरे को कम करता है.

Advertisement
Advertisement