सबसे पहले तो आप खुद से प्रेम कीजिए. यदि आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो साथी के साथ खुश रहिए. अपने साथी के साथ आप पूरा तालमेल बिठाइये, चाहे वो भावनात्मक हो, बौद्धिक हो या फिर शारीरिक. ऐसा करने से आप अपने साथी में छुपे कई और गुणों को जान पाएंगे.
कई बार आप अपने शरीर को भी ठीक तरीके से नहीं समझ पाते हैं. अपने शरीर से प्यार कीजिए, इसकी आलोचना मत कीजिए. लोग कभी अपने पेट तो कभी नाक तो कभी पैर को टेढ़ी नजर से देखते हैं. अपने प्यार को भी कभी उस नजरिए से देखिए.
अपनी इच्छाओं को बांधिए मत, उसे खुला छोड़ दीजिए. फंतासी की दुनिया भी बड़ी प्यारी होती है. आप इसमें अपने साथी के बिना ही उड़ान भर सकते हैं.