शराब पीने वालों के लिए पीने का एक और बहाना मिल गया है क्योंकि एक नए शोध में ये बात सामने आई है कि शराब के सेवन से पुरुषों में दिल से जुड़ी समस्याओं से होने वाला खतरा एक तिहाई कम हो जाता है.
स्पेन में हुए इस शोध में 15,500 पुरुषों और 26000 महिलाओं को शामिल किया गया और पाया गया कि रोजाना चार से दस इकाई शराब लेने वालों में दिल की बीमारी का खतरा आधा हो गया चाहे उन्होंने बीयर पी हो या वाइन या फिर स्पिरिट ही क्यों ना ली हो.
हार्ट पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है कि महिलाओं में भी इसका कुछ फायदा मिल सकता है. हालांकि इसके लिए और अभी परीक्षण की जरूरत है. यह शोध 29 और 69 के बीच के आयु वर्ग के लोगों पर किया गया. इन लोगों से ताउम्र शराब पीने की आदत का दस्तावेज देने को कहा गया और दस वषरें तक इन पर नजर रखी गई.
शोध में उन लोगों को शामिल नहीं किया गया जो शराब नहीं पीते थे या जिन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते शराब छोड़ दी. शराब पीने से दिल की बीमारी के कम होने को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है, लेकिन जगजाहिर है कि शराब उच्च घनत्व के लिपोप्रोटीन के बढ़ाने में मदद करता है, जिसे कभी कभार अच्छा कोलेसटेराल कहते हैं, जो कि धमनियों में हानिकारक कोलेसटेराल को रोकने में मददगार है.
यह शोध स्पेन में किया गया जहां शराब का सेवन करने वालों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है लेकिन दिल की बीमारी के होने का दर कम है.