ऐसा लगता है कि शादी और तलाक दोनों का आपके वजन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. एक शोध में यह बात सामने आई है कि शादी के बंधन में बंधने के बाद महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है. पर पुरुषों के मामले में किस्सा जरा उल्टा है.
इस ही शोध में यह भी बताया गया है कि पुरुषों का वजन तलाक के बाद बढ़ता है. सर्वेक्षण में शामिल हुये 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य के अध्ययन से पता लगा कि शादी और तलाक के बाद ‘वेट शॉक’ लगता है और वजन में इजाफा होने लगता है.
इस अध्ययन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वजन में यह बदलाव आमतौर पर 30 की उम्र लांघने के बाद ही आता है. हांलाकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि पुरुष और महिलाओं में इस तरह अलग अलग मौकों पर ही वजन में क्यों इजाफा होता है.