नैतिकता की कसौटी पर खरा उतरने में महिलाओं के मुकाबले पुरुष अक्सर पीछे छूट जाते हैं.
मर्दों की इस फितरत की अब शोध के जरिए भी पुष्टि हो गई है कि वे नैतिककता के मामले में बौने होते हैं.
लिंग पर आधारित नैतिकता से जुड़े कई अध्ययन किए गए और उनमें देखा गया कि सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ में ईमानदारी महिलाओं में ज्यादा होती है. इसका मतलब है कि पुरुषों में बेईमानी ज्यादा है.
‘कॉलेज ऑफ चार्ल्सटन’ में मनोविज्ञान की प्रोफेसर सिंडी ने कई अध्ययनों की समीक्षा की है. उनमें कहा गया है कि नैतिकता के पैमाने पर महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कहीं बेहतर होती हैं.
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन अध्ययनों में कहा गया है कि पुरुषों में यह भी फितरत होती है कि वे अपने घटिया कामों के दुष्परिणामों को भी ढक देते हैं और उनकी इन हरकतें कई बार गंभीर सवाल पैदा करती हैं.
अलग-अलग अध्ययनों में विभिन्न ढंग से नैतिकता को परखने का प्रयास किया गया, लेकिन हर में पुरुष पीछे रह गए.