scorecardresearch
 

बड़ी उम्‍मीदों से जिंदगी होती है ज्‍यादा खुशहाल

अब तो वैज्ञानिकों ने भी यह साबित कर दिया है कि उम्मीदें लोगों को खुशी देती हैं और इसीलिए कैसी भी मुश्किल घड़ी हो, कभी भी आस का दामन नहीं छोड़ना चाहिए.

Advertisement
X
आशा से सुख....
आशा से सुख....

अब तो वैज्ञानिकों ने भी यह साबित कर दिया है कि उम्मीदें लोगों को खुशी देती हैं और इसीलिए कैसी भी मुश्किल घड़ी हो, कभी भी आस का दामन नहीं छोड़ना चाहिए.

यूनिवर्सिटी आफ क्वींसलैंड की अगुवाई में आस्ट्रेलिया और चीन में वैज्ञानिकों के अंतरराष्ट्रीय दल द्वारा किए गए दो अध्ययनों में पाया गया है कि भविष्य के लिए बड़ी-बड़ी उम्मीदें लगाए रखने से आपका आज खुशहाल तरीके से गुजरता है.

एक अध्ययन रिपोर्ट के प्रमुख लेखक प्रोफेसर पाल फ्रिज्तर ने कहा कि नौ सालों में दस हजार आस्ट्रेलियाई लोगों पर किए गए अध्ययन में पता चला है कि लोग यदि भविष्य में अच्छा होने की उम्मीद रखें, तो वे हंसी-खुशी अपना जीवन गुजार सकते हैं.

उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया में 35 से अधिक उम्र की महिलाएं ‘भावी स्वास्थ्य कल्पनाओं’ को पुरुषों के मुकाबले अधिक महत्व देती हैं. पुरुषों के लिए यह विषय कोई अधिक मायने नहीं रखता.

वर्ष 2002 में 17 हजार से अधिक चीनी लोगों पर भी यह अध्ययन किया गया. उन्होंने बताया, ‘हमने पाया कि अधिक गरीब लोग अधिक खुश थे. शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में लोगों का वेतन कम था लेकिन 62 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि वे खुश या बेहद खुश हैं. इसके विपरीत केवल 56 फीसदी शहरी लोगों ने कहा कि वे कम से कम खुश हैं.’

Advertisement

अध्ययन में यह भी पाया गया कि चीन में सर्वाधिक दयनीय हालत में वह समूह था जो गांवों से आकर शहरों में बसा था. हालांकि गांव के मुकाबले शहर में वे अधिक कमा रहे थे लेकिन केवल 44 फीसदी ने कहा कि वे खुश हैं.

ये अध्ययन रिपोर्ट ‘जर्नल आफ इकोनोमिक साइकोलोजी’ में प्रकाशित होने वाली है.

Advertisement
Advertisement