मां बनने की ख्वाहिश रखने वाली शारीरिक तौर पर असमर्थ महिलाएं अब अपने बच्चे के 'पिता' को चुन सकेंगी. लंदन का शुक्राणु बैंक इसके लिए सूची पत्र तैयार कर रहा है.
डेली मेल की खबर में बताया गया कि सूची पत्र में शुक्राणु दान करने वाले व्यक्तियों की व्यक्तिगत विशेषता, रुचियों और यहां तक की उनके फैशन रुख के बारे में भी जानकारी होगी, ताकि अपने बच्चे के पिता को चुनते वक्त महिलाएं अपनी जरूरतों का ख्याल रख सकें.
सूची पत्र में हर पुरुष इस बात की जानकारी देगा कि वह क्यों अपने शुक्राणु दान कर रहा है. शुक्राणु दान करने वाले एक व्यक्ति ने अपना विवरण दिया, ‘‘मृदुभाषी, आत्मविश्लेषी, गहरी सोच वाला और साफ, तनाव मुक्त शैली.’’
शुक्राणु बैंक के डॉ. कमल आहूजा ने कहा, ‘‘महिलाओं को बैंक आने की भी जरूरत नहीं है और वे सूची पत्र को घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकती हैं.’’