scorecardresearch
 

साथी के वजन के बारे में अक्‍सर झूठ बोलते हैं पुरुष

इस खबर को पढने के बाद शायद आपकी पत्नी या प्रेमिका आपके लिए बॉलीवुड का यह सदाबहार गीत गाए, ‘सजन रे झूठ मत बोलो..’ क्योंकि एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ज्यादातर मर्द महिलाओं के इस सवाल पर सच नहीं बोल पाते हैं, ‘क्या मैं मोटी दिख रही हूं?’

Advertisement
X

इस खबर को पढने के बाद शायद आपकी पत्नी या प्रेमिका आपके लिए बॉलीवुड का यह सदाबहार गीत गाए, ‘सजन रे झूठ मत बोलो..’ क्योंकि एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ज्यादातर मर्द महिलाओं के इस सवाल पर सच नहीं बोल पाते हैं, ‘क्या मैं मोटी दिख रही हूं?’

एक सर्वेक्षण में पाया गया कि करीब एक तिहाई लोग अपनी पत्नी या प्रेमिका के इस सवाल का सामना नहीं कर पाते. उन्हें अपने प्यार के दुखी होने या भड़कने की आशंका होती है. हालांकि महिलाएं सच बोलने में इतना नहीं घबराती और झटपट अपने प्रेमी को डायटिंग की सलाह दे देती हैं.

ब्रिटेन में हुए सर्वे में केवल 10 फीसदी महिलाओं को यह मुद्दा उठाने में झिझक हुई. डेली एक्सप्रेस की खबर में बताया गया कि अध्ययन के मुताबिक, वहीं महिलाएं अपनी सहेलियों के बीच इस मुद्दे को उठाने में कन्नी काट जाती हैं. एक चौथाई महिलाएं अपनी सहेली को यह बोलने से कतराती हैं कि उन्हें स्लिम होने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement