एक कहावत है कि घोड़ों और मर्दों को पसीना आता है जबकि महिलाएं केवल चमकती हैं. अगर आपको लगता है कि ऐसा नहीं है तो एक बार दोबारा सोचिए क्योंकि यह साबित हो गया है कि महिलाओं को अधिक पसीना नहीं आता.
जापानी अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला है कि महिलाओं की तुलना में पुरूषों को बहुत ज्यादा पसीना आता है.
अपने अध्ययन के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने एक प्रयोग किया. उन्होंने पुरूषों और महिलाओं के एक दल को एक घंटे तक साइकिल चलाने को कहा. मौसम को नियंत्रित रखा गया और धीरे धीरे साइकिल चलाने की गति बढ़ाई गई.
खोज में पाया गया कि शारीरिक तौर पर चुस्त मर्दों को पसीना खूब आया और महिलाओं को कम पसीना आया. कुल मिला कर महिलाओं की तुलना में मर्दो को सामान्यत: पसीना ज्यादा आया.
अनुसंधान दल की अगुवाई करने वाले ओसाका अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के योशिमित्शु इनोइ ने कहा कि कसरत के दौरान पसीना आने पर महिलाएं नुकसान की स्थिति में हैं, खासतौर पर गर्मी की अवस्था में.