scorecardresearch
 

छरहरी दिखने के लिए कम खाना किशोरियों के लिए घातक

सुंदर और आकर्षक दिखने की चाहत तो कमोबेश हर किसी में होती है, पर इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ कर गुजरता बेहद घातक साबित हो सकता है.

Advertisement
X
आकर्षक मॉडल
आकर्षक मॉडल

सुंदर और आकर्षक दिखने की चाहत तो कमोबेश हर किसी में होती है, पर इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ कर गुजरता बेहद घातक साबित हो सकता है.
बनिए वफादार, न कि 'बेवफा सनम'... | प्‍यार-भरा चुंबन 

एक शोध में यह बात सामने आई है कि छरहरी दिखने के लिए किशोरियों में जरूरत से कम खाने या भूखे रहने की प्रवृत्ति होती है, जिससे आगे चलकर उनके हृदयरोग के गिरप्त में आने की एक तिहाई संभावना पैदा हो जाती है.
रिसर्च की कसौटी पर रिश्‍तों का सच... | 'कामसूत्र' में क्‍या है... 

नीदरलैंड में उट्रेचट के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने 8000 महिलाओं पर अध्ययन के पश्चात यह पाया कि किशोरावस्था के दौरान भूखे रहने, अल्पावधि के लिए भी भूखे रहने का बाद में जीवन में घातक परिणाम हो सकते हैं.

डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि किशोरावस्था में कम खाना खाने से महिलाओं में हृदयरोग की संभावना 27 फीसदी होती है.

Advertisement
Advertisement