scorecardresearch
 

हनीमून तक बनाए रखें साथी से दूरी...

शादी वो पवित्र और प्‍यारा रिश्‍ता है,  जो लड़का और लड़की को ना केवल उम्रभर के लिए जोड़ता है बल्कि एक-दूसरे के रूप में दोनों को एक प्‍यारा साथ साथी भी देता है. कहते हैं किसी भी रिश्‍ते की शुरुआत से पहले एक-दूसरे को जानना और समझना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X

शादी वो पवित्र और प्‍यारा रिश्‍ता है जो लड़का और लड़की को ना केवल उम्रभर के लिए जोड़ता है बल्कि एक-दूसरे के रूप में दोनों को एक प्‍यारा सा साथी भी देता है. कहते हैं किसी भी रिश्‍ते की शुरुआत से पहले एक-दूसरे को जानना और समझना बेहद जरूरी है. इसी कारण आजकल युवा शादी से पहले एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू कर देते हैं. लेकिन इन्‍हीं सब के बीच कई बार युवा कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जो उनके रिश्‍ते की वो पहली कसक और अहसास को कहीं खो देते हैं.

खुशहाल जीवन के लिए जितना एक-दूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी है उतना ही शादी से पूर्व अपने रिश्‍तें को सेक्‍स से कुछ समय के लिए दूर रखना भी है. अरे जनाब, थोड़े ही तो दिनों की बात है फिर तो वो आपकी और आप उनके.

तो क्‍या आप जानना चाहते हैं कि क्‍या है खुशहाल शादी का रहस्य. कैसे लाई जा सकती है रिश्‍ते में मिठास. यदि हां, तो जनाब इसके लिए आपको करना होगा हनीमून तक सेक्स का इंतजार करें.

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि जो जोड़े पुराने तरीके से शादी करते हैं यानी जो हनीमून का आनंद देर से उठाते हैं उनकी शादी ज्यादा खुशहाल होती है और इससे न केवल उनका आपसी संबंध अच्छा होता है बल्कि यौन संबंध भी अच्छा रहता है.

प्रमुख अध्ययनकर्ता ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय के प्रो. डीन बस्बे ने कहा, इस विषय पर ज्यादातर शोध व्यक्ति के यौन अनुभवों पर आधारित होते हैं न कि उसके समय पर. संबंधों में यौन क्रिया से बढ़कर कुछ चीजें होती है और हमने पाया कि जिन लोगों ने अधिक समय तक इंतजार किया. उनके संबंधों का यौन पहलू ज्यादा खुशहाल रहा.

Advertisement

अध्ययन के अनुसार हनीमून तक यौन संबंधों का इंतजार करने वालों का कहना था कि उनके आपसी संबंध ज्यादा स्थायी और संतोषजनक हैं जबकि शादी से पहले यौन संबंध बनाने वालों के बीच ये तत्व कम देखे गए.

Advertisement
Advertisement