आपने हाल ही में किसी के साथ डेटिंग पर जाना शुरू किया है. दोनों के बीच दोस्ती भी अच्छी हो गई है और हां, दोस्ती ही नहीं आप दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में भी बंध चुके हैं. आपका साथी हर बात आपको बताता है. यहां तक की अपने पिछले रिश्तों को भी उन्होंने ईमानदारी के साथ आपके सामने रख दिया है.
आपको उन पर भरोसा तो है, लेकिन उनके बारे में कई बार दूसरों से आपको जो बातें पता चलती हैं, वे सही और सच होने के बावजूद आपकी जानकारी में नहीं होती. तो मोहतरमा आपका साथी बेहद चालाकी से आपका भरोसा जीतते हुए बातों को छिपा लेता है. इसलिए समय हो चला है उन से दो कमद आगे की सोच रखने का. हो सकता है कि वह आपके साथ- साथ एक और रिश्ते में भी हों. या फिर उसी लड़की के साथ तो रिश्ते में तो नहीं हैं, जिसे वे अपना पास्ट कहते हैं...
बातों में सख्ती
अगर पिछले कुछ दिनों से आपसे बातें करते समय उखड़े उखड़े रहते हैं और बेहद सख्ती से पेश आते हैं, तो समझ जाईए कि कोई तो बात है. पहले जहां वे भावनात्क रूप से बेहद कमजोर और आपके लिए मन में प्यार लिए दिखते थे, वहीं अब पहले से कहीं ज्यादा प्रेक्टिकल सोच रखने लगे हैं, तो मोहतरमां आपको चौकन्ना होने की जरूरत है. {mospagebreak}
जब बातों का आकाल हो
जब कभी कोई पुरुष किसी रिश्ते से टूट कर बारह निकलते हैं, तो वे उसके बारे में बात करते हैं. उनके पास बताने के लिए बहुत कुछ होता है. जैसे उन्होने अपने पुराने रिश्ते में कितना दर्द सहा या उस रिश्ते से उन्होंने क्या सीख ली. लेकिन अगर आपके साथी इस बारे में बात करने से कतराते हैं या वे अपने रिश्ते के टूटने पर चर्चा ही नहीं करना चाहते तो यकीन मानिए वे कभी भी वापस उस रिश्ते में जा सकते हैं.
वो अच्छे दोस्त हैं
अगर आपके साथी अपने पुराने प्रेमी से आज भी जुडा़ हुआ है, भले ही दोस्त की हैसियत से ही क्यों न, लेकिन वह आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है. कभी भी वे दोनों पहले की तरह बेहद करीब आ सकते हैं. इसलिए सतर्क रहें और तय करें कि आपके लिए कौन सा रास्ता सही है