scorecardresearch
 

जीन से है चॉकलेट का नाता

यदि चाकलेट को देखते ही या महंगी कार नजर के सामने आती ही, उसे खरीदने की मन में इच्छा पैदा होती है तो जान जाइए कि इस इच्छा का संबंध आपके जीन से है.

Advertisement
X

यदि चाकलेट को देखते ही या महंगी कार नजर के सामने आती ही, उसे खरीदने की मन में इच्छा पैदा होती है तो जान जाइए कि इस इच्छा का संबंध आपके जीन से है.

अमेरिकी शोधकर्ताओं के एक दल ने इन दोनों उत्पादों को लेकर उपभोक्ताओं की तरजीहों का अध्ययन करने के बाद पाया कि कई उपभोक्ता वस्तुओं को लेकर पैदा होने वाली इच्छा जीन से ताल्लुक रखती है.

कंज्यूमर रिसर्च में प्रकाशित शोध रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चॉकलेट, महंगी कारें, साइंस गल्प पर आधारित फिल्में और जॉज संगीत के प्रति इच्छा का कारण कुछ जीन होते हैं.

Advertisement
Advertisement