कामसूत्र पर लिखी गई पुस्तक का अनुवादित संस्करण ब्रिटेन के पाठकों को खूब पसंद आ रही है."/> कामसूत्र पर लिखी गई पुस्तक का अनुवादित संस्करण ब्रिटेन के पाठकों को खूब पसंद आ रही है."/> कामसूत्र पर लिखी गई पुस्तक का अनुवादित संस्करण ब्रिटेन के पाठकों को खूब पसंद आ रही है."/>
भारतीय विद्वान ए एन डी हक्सर कामसूत्र पर लिखी गई पुस्तक का अनुवादित संस्करण ब्रिटेन के पाठकों को खूब पसंद आ रही है.
‘पेंगुइन’ प्रकाशन की इस पुस्तक का शीषर्क ‘कामसूत्र: द आर्ट ऑफ प्लीजर’ है. इसमें आधुनिक युग के पुरुषों और महिलाओं की जीवनशैली का जिक्र किया गया है.
समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ में लिखे एक लेख में कहा गया है, ‘ए एन डी हक्सर की ओर से एक रोचक और अद्भुत अनुवाद किया गया है. इसके लिए इस लेखक का धन्यवाद किया जाना चाहिए.’ ‘डेली मेल’ में कहा गया है, ‘यह एक बेहतरीन अनुवादित पुस्तक है, जिसमें यौन जीवन का स्पष्ट उल्लेख है. इसमें धर्म, अर्थ और काम को मानव जीवन के साथ बेहतरीन ढंग से जोड़ा गया है.’