एक नए अध्ययन में पाया गया है कि उभयलिंगी महिलाओं में तनाव और दबाव से ग्रस्त होने की संभावना ज्यादा होती है. ऐसी महिलाएं वे धूम्रपान और शराब का सेवन ज्यादा कर सकती हैं.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'
अमेरिका के जॉर्ज मैसन विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस अध्ययन में पाया गया कि उभयलिंगी पुरुषों में इन चीजों से ग्रस्त होने की संभावना कम होती है.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'
विज्ञान मामलों के न्यूज वेबसाइट लाइवसाइंस ने प्रमुख अध्ययनकर्ता लिजा लिंडले के हवाले से कहा, ‘इस तरह की महिलाओं को लेकर काफी पूर्वाग्रह हैं. उनसे कहा जाता है आप भ्रमित हैं, किसी एक को चुनिए. ऐसी आशा की जाती है कोई भी व्यक्ति एक सेक्स को चुने और उसका पालन करे.’
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्या है...
लिंडले ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन महिलाओं को लेकर काफी गलतफहमियां हैं. मेरा मानना है कि उन्हें कलंकित होने का डर भी रहता है.’