घमंडी होने के भी अपने फायदे हैं. लोगों को भले ही इस बारे में किसी से शिकायत हो, लेकिन एक नए अध्ययन के मुताबिक ऐसे लोग काम में हमेशा आगे होते हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ इडिनबर्ग और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के एक दल ने इस अध्ययन को अंजाम दिया और पाया कि आत्ममुग्ध लोगों के काम में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है.
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अहंकारी लोगों में महत्वाकांक्षाएं ज्यादा होती हैं और उनके व्यापार, खेल और यहां तक कि युद्धों में भी सफल होने की संभावना ज्यादा होती है.
हालांकि उन्होंने पाया कि ज्यादा दुस्साहसी रुख का असर उलटा पड़ सकता है, जैसा कि 2008 के वित्तीय संकट और 2003 के इराक युद्ध में हुआ.