scorecardresearch
 

महिलाएं 30 में होती हैं अधिक नॉटी

महिलाओं की 30 की उम्र के बाद सेक्‍स में दिलचस्‍पी बढ़ जाती है. हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि महिलाएं 30 की उम्र में सेक्‍स में मामले में अधिक उर्जावान होती हैं.

Advertisement
X

महिलाओं की 30 की उम्र के बाद सेक्‍स में दिलचस्‍पी बढ़ जाती है. हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि महिलाएं 30 की उम्र में सेक्‍स में मामले में अधिक उर्जावान होती हैं.

दरअसल, अब तक की रिसर्च में यह माना जा रहा था कि महिलाओं के लिए 28 की उम्र में सेक्शुअल एक्सपीरियंस गजब का होता है और पुरुषों के लिए 31 की उम्र खास होती है लेकिन अब हुई एक ताजा स्टडी में कहा गया है कि औरतों के जीवन में बढिय़ा सेक्शुअल एक्सपीरियंस इस उम्र से 7 साल बाद होता है. सेक्स ऐंड रिलेशनशिप एक्सपर्ट जूली पीसगुड ने बताया कि अधिकतर महिलाओं में सेक्स की इच्छा उम्र के साथ बढ़ती है और वे अपने मिड-थर्टीज से फॉर्टीज तक के बीच सेक्स के चरम को छूती हैं.

इस स्टडी के मुताबिक सेक्स की जबरदस्त इच्छा रखने वाली महिलाओं की उम्र 35 से 44 के बीच पाई गई है, जिनमें से 17 महिलाओं ने अपने चरम पर पहुंचने की क्षमता को 10 में से 10 पॉइंट दिए हैं. एक तिहाई से ज्यादा महिलाएं, यानी इसी एज ग्रुप की 36 महिलाएं हफ्ते में दो से तीन बार सेक्स करती हैं और इनके अलावा 20 महिलाएं हैं जो हफ्ते में चार से छह बार तक सेक्स करती हैं. इस एज ग्रुप की एक तिहाई से ज्यादा महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से बेहद खुश हैं.

Advertisement
Advertisement