शादी किसी भी इंसान के जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है. शादी के बाद जिंदगी बन भी सकती है और बिगड़ भी सकती है. ऐसे में शादी का फैसला लेते वक्त अच्छे से सोच विचार करना बेहद जरूरी हो जाता है.
शादी के लिए प्यार के साथ-साथ एक-दूसरे पर भरोसा और साझा गोल होना बेहद जरूरी है. इसके लिए शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से कुछ बातें बिल्कुल क्लियरली करले जिससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा और लंबे समय तक चलेगा. ऐसे में शादी से पहले अपने होनेवाले हमसफर से ये 10 सवाल जरूर करें.
1. फाइनेंस से जुड़े सवाल
अक्सर शादी से पहले कपल पैसों को लेकर बात करने से कतराते हैं. पर शादी के बाद पैसा बहस का एक अहम मुद्दा होता है. ऐसे में शादी से पहले अपने पार्टनर से घर खरीदने, घूमने-फिरने, रिटायरमेंट प्लान, किसी प्रकार का लोन या सेविंग आदि के बारे में खुलकर बात करें. ताकि शादी के बाद आपके बीच इन बातों को लेकर बहस या झगड़े न हो.
2. पेरेंटिग से जुड़ा सवाल
शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर से इस बारे में क्लियर बात करें. आप अपने पार्टनर से साफ-साफ कह दें कि आप बच्चे चाहते हैं या नहीं, चाहते हैं तो कितने और कब. इस बारे में अपने पार्टनर की राय भी जानें. साथ ही यह भी बात करें कि आप अपने बच्चों की परवरिश कैसे करना चाहोगे.
3. हमारे बीच बहस या झगड़े को कैसे हैंडल करोगे
पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है. लेकिन इसके बाद क्या वो झगड़े के तुरंत बाद बात करना पसंद करते हैं या उनको कुछ स्पेस चाहिए. ये जानना बेहद जरूरी है. ऐसे में शादी के बाद आप किसी बड़े झगड़े या विवाद से बच सकते हैं.
4. फैमली से जुड़ा सवाल
शादी से पहले आपके पार्टनर का उनके परिवार से कैसा रिश्ता है ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है. क्या वो हर विकेंड अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं या लंबी छुट्टियां में उनके साथ रहना चाहते हैं. अगर आप दोनों ही वर्किंग हैं तो इस तरह के सवाल और भी ज्यादा अहम हो जाता है.
5. जिम्मेदारियों को आपस में कैसे बाटेंगे
अगर आप दोनों ही वर्किंग है तो ऐसे में यह सवाल अहम हो जाता है कि हम आपस में घर की जिम्मेदारियों को कैसे बांटेंगे. हो सकता है आप में से किसी को कुकिंग ज्यादा पसंद हो तो किसी को मार्केट से सामान लाना. आप दोनों अगर एक-दूसरे के पसंद-नापसंद जानकर काम बांट लेंगे तो आपका रिश्ता बेहद खुशहाल रहेगा.
6. करियर से जुड़ा सवाल
शादी से पहले अपने पार्टनर से उनके कैरियर के बारे में जरूर पूछे. क्या वह आगे बिजनेस करना चाहते हैं या कैरियर स्विच करना चाहते हैं. इससे आप एक-दूसरे को उसके लक्ष्य तक पहुंचने में सपोर्ट कर पाओगे.
7. लाइफस्टाइल से जुड़ा सवाल
शादी के बाद आप दोनों को साथ ही रहना है. ऐसे में आप जिससे शादी करने जा रहे हैं, उसे किस तरह का लाइफस्टाइट पसंद है. शादी से पहले इस बारे में बात करना बेहद जरूरी हो जाता है. हो सकता है कई चीजों में आपके विचार न मिलें पर आप इसे बात कर सुलझा सकते हैं.
8. फ्री टाइम को कैसे स्पेंड करते हैं
क्या वह फ्री टाइम अकेले रहना पसंद करते हैं या साथ में एंजॉय करना पसंद करते हैं. इससे आप एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह समझ पाओगे और शादी के बाद पार्टनर के अनुसार टाइम निकाल पाओगे.
9. जीवन के बड़े डिसीजन से जुड़ा सवाल
लाइफ में अप-डाउन आते रहते हैं. ऐसे में चाहे जॉब छोड़न से रिलेटेड सवाल हो या बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल या अचानक किसी आने वाले घटना को आप दोनों मिलकर कैसे हैंडल करेंगे इस पर भी बात होना बेहद जरूरी है.
तो शादी के बाद एक खुशहाल जीवन के लिए ये जरूरी हो जाता है कि शादी से पहले अपने पार्टनर से क्लियरली बात करले. ताकि शादी के बाद आप एक खुशहाल जीवन जी सके.