scorecardresearch
 

यूं दें प्यार के रिश्ते को मजबूती

रिश्ता बनाना जितना आसान होता है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल. और यदि रिश्ता पति-पत्नी का हो तो इसकी केयर करना और ज्यादा जरूरी हो जाता है.

Advertisement
X
love bonding
love bonding

रिश्ता बनाना जितना आसान होता है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल. और यदि रिश्ता पति-पत्नी का हो तो इसकी केयर करना और ज्यादा जरूरी हो जाता है.

आप अपने सर्कल को देखें और एक ऐसे कपल्स के बारे में सोचें, जो बेहद खुश हों, जो आपस में कभी न लड़ें हों, जो बिना बच्चों के रूटीन में डिनर के लिए बाहर जाते हों, जिनकी सेक्स लाइफ बहुत खुशनुमा हो और अपने साथी के लिए हमेशा कुछ भी करने को तैयार रहते हों. आप पाएंगे कि ऐसी जोड़ी कोई भी नहीं होगी, या होगी तो एकाध ही होगी. तो फिर इन सब प्वाइंट्स को प्यार के शुमार करते हुए जिंदगी को खुशनुमा कैसे बनाया जा सकता है. इसके लिए थोड़ा सा सोचने की जरूरत है.

यदि आपकी नजर में कोई आइडियल जोड़ी है तो आपने गौर किया होगा कि उनमें झगड़ा तो होता है, लेकिन वे झगड़े को बढ़ाते नहीं. वे उस पर ज्यादा बहस करने की बजाय आगे बढ़ जाते हैं. वे एक दूसरे को आजादी देते हैं कि वे अपने दोस्तों के साथ भी डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं. वे एक दूसरे की गलतियों को भुला देते हैं और उनकी पॉजिटिव बातों को सम्मान देते हैं. इस तरह उनका एक दूसरे के प्रति प्यार लगातार बना रहता है और पहले के मुकाबले मजबूत होता जाता है. बस, यही है प्यार के रिश्ते को मजबूत करने का सीक्रेट.

Advertisement

आप दूसरे लोगों से अलग हैं. आपका साथी आपका क्लोन नहीं है. बचपन से लेकर बड़े होने तक आपका और आपके साथी को अलग-अलग माहौल मिला है. आप दोनों के अनुभव अलग हैं. खुशियां, गम, परिवार, दोस्त तमाम चीजों में आपकी राय अपने साथी से भिन्न हो सकती है. इसलिए उनकी चीजों को, उनके अनुभवों को सम्मान देना बेहद जरूरी है. जब आप अपने साथी की फीलिंग्स को सम्मान देते हैं तो वे खुश रहते हैं. उनकी खुशी से ही आपकी भी खुशी जुड़ी होती है. बदले में आपको भी सम्मान मिलता है.

इन कुछ चीजों का ख्याल रखकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement