scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 1/10
पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर एक शख्स ने अपनी पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड पर मुकदमा कर दिया. ये मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है. केविन हॉवर्ड नाम के व्यक्ति ने होमरेकर कानून के तहत पत्नी के प्रेमी पर ये मुकदमा किया है. केविन ने 6 करोड़ का ये केस जीत लिया है.

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 2/10
शादी के 12 साल बाद केविन को पता चला कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है और उसका किसी और पुरुष के साथ अफेयर है. केविन ने पत्नी पर गुस्सा निकालने के बजाय एक पुराने कानून का सहारा लेकर उस पर केस कर दिया.

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 3/10
'homewrecker' कानून के तहत कोई महिला या पुरुष किसी अन्य व्यक्ति पर जानबूझ कर अपनी शादीशुदा जिंदगी में दखल देने और अपने पार्टनर से अलग करने का आरोप लगा सकता है.

Advertisement
धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 4/10
केविन ने कहा कि वो शादी की गरिमा को बनाए रखना चाहते थे इसलिए ही उन्होंने लड़ाई-झगड़े की बजाय केस करना ज्यादा सही समझा.
धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 5/10
12 साल तक पत्नी के अफेयर से अनजान केविन अपनी डगमगाती शादीशुदा जिंदगी को संभालने के लिए मैरिज काउंसर के चक्कर काटते रहे.

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 6/10
कोई फायदा न होते देख केविन ने ये जानने के लिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव को रखा कि कहीं उनकी पत्नी उनको धोखा तो नहीं दे रही.
धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 7/10
इसके बाद की सच्चाई जानकर केविन के पैरों तले जमीन खिसक गई. पत्नी का अपने ऑफिस के सहकर्मी के साथ अफेयर था. इस सहकर्मी को केविन अच्छे से जानते थे और वो अक्सर उनके घर डिनर पर आता था. केविन उसे अपनी पत्नी का बहुत अच्छा दोस्त समझते थे.

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 8/10
केविन ने कहा कि शादी की गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने केस करने का कदम उठाया क्योंकि आज के समय में लोगों का शादी पर से विश्वास उठता जा रहा है.

धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 9/10
हालांकि केविन अब पत्नी को भी तलाक दे चुके हैं. रकम नहींं अदा कर पाने की सूरत में उनकी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर कर्ज होने का मामला बन जाएगा.

Advertisement
धोखेबाज बीवी के बॉयफ्रेंड को पति ने यूं सिखाया सबक
  • 10/10
6,56,11,875  रुपए के इस मुकदमे को जीतने वाले केविन के वकील ने कहा कि इस कानून का मकसद परिवार को जोड़े रखना है ताकि कोई भी किसी को धोखा देने से पहले सोच ले.

Advertisement
Advertisement