scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 1/20
सेक्स के बारे में आखिर भारतीय क्या सोचते हैं? भारतीयों के यौन व्यवहार में कितना बदलाव आया है, इसे समझने के लिए ही इंडिया टुडे ने हर साल की तरह इस साल भी सेक्स सर्वे कराया. साल 2019 के इंडिया टुडे के सर्वे में कई तरह के सवाल पूछे गए. सर्वे में लोगों से एक सवाल पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी ऑफिस में सेक्स किया है? आइए जानते हैं इस सवाल के जवाब में लोगों की प्रतिक्रिया कैसी थी.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 2/20
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा लोगों 27.6 फीसदी लोगों का कहना था कि 'हां' वे ऑफिस परिसर में शारीरिक संबंध बना चुके हैं. सर्वे के मुताबिक, इस सवाल का 'हां' में जवाब देने वालों में दिल्लीवासी सबसे ऊपर हैं.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 3/20
दिल्ली के बाद इस मामले में रांची का नाम आता है. रांची में 19.5 फीसदी लोगों ने भी इस सवाल का जवाब 'हां' में ही दिया है.
Advertisement
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 4/20
दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा की तरफ दूसरे राज्यों की आबादी तेजी से रुख कर रही है. रोजगार की तलाश में यहां आए लोगों से भी यही सवाल किया गया. हालांकि इस सवाल के जवाब में सभी लोग एकमत नजर आए.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 5/20
गुरुग्राम और नोएडा में काम करने वाले 100 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऑफिस में सेक्स नहीं किया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के इन दोनों ही इलाकों में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज हैं.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 6/20
वहीं, इंदौर (मध्य प्रदेश) के 99% लोगों ने भी इसका जवाब 'ना' में दिया. इस सवाल के जवाब में भुवनेश्वर (99.5%), चंडीगढ़ (99%) और कोलकाता (99.2%) के लोगों ने भी 'नहीं' जवाब दिया.
photo credit: (Bandeep Singh)
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 7/20
सर्वे  से ये भी पता चला कि बड़ी संख्या में भारतीय ऑफिस में सेक्स करने की चाहत रखते हैं. लोगों से सवाल किया गया कि क्या वे दफ्तर में सेक्स के बारे में सोचते हैं? उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 48 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 8/20
वहीं, चेन्नई जैसे शहर में भी 42 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में हां में जवाब दिया. जबकि गुरुग्राम में 43.7 प्रतिशत लोगों का भी कुछ ऐसा ही सोचना था.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 9/20
पिछले साल के सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि क्या वे ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ संबंध बनाने को सही मानते हैं तो इसके जवाब में केवल 44 फीसदी ने हां में जवाब दिया था जबकि 56 फीसदी लोगों ने इसे नकार दिया था.
Advertisement
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 10/20
मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के समाजशास्त्री अनाघा सरपोतदार का भी कहना है कि अब ऑफिस में औपचारिकताएं खत्म हो रहीं हैं और लोगों के बीच अंतरंगता बढ़ती जा रही है.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 11/20
अनाघा सरपोतदार के अनुसार, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से भी लोग अब ऑफिस में अपनी सीमाएं लांघने लगे हैं. ऑफिस प्राइवेट स्पेस और प्राइवेट स्पेस दफ्तर बनते जा रहे हैं.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 12/20
सर्वे की मानें तो भारतीय हर मामले में भले ही कितने आगे बढ़ गए हों लेकिन वर्जिनिटी पर अब भी पुरानी सोच ही रखते हैं. इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2019 के मुताबिक, भारत में 53 फीसदी लोग अपने पार्टनर की वर्जिनिटी को बहुत गंभीरता से लेते हैं.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 13/20
साल 2019 के इंडिया टुडे के सर्वे में कई अन्य सवाल भी पूछे गए हैं. इस बार 33 फीसदी लोगों ने माना है कि वे 18 साल से पहले ही सेक्स अनुभव ले चुके थे.
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 14/20
क्या आपने कभी अपने पार्टनर के साथ बेवफाई करने के बारे में सोचा है? इस सवाल के जवाब में इंदौर में 85 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, लखनऊ में हां कहने वालों की संख्या 46.5 फीसदी और गुरुग्राम में 42.6 फीसदी रही.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 15/20
इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2019 में लोगों से जब पूछा गया कि फोरप्ले समेत वे कितनी देर टिक पाते हैं, 30 मिनट से ज्यादा या कम? इस मामले में इंदौर के लोग सबसे आगे नजर आए. इंदौर के 91.5% लोगों ने कहा कि वे बेडरूम में 30 मिनट से ज्यादा टिकते हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर जयपुर था. जहां 67.5% अपनी टाइमिंग को लेकर संतुष्ट थे.

Advertisement
दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 16/20
अहमदाबाद में 63%, भुवनेश्वर में 59.5%, चंडीगढ़ में 53.7% और मुंबई में 51.2 प्रतिशत लोगों का मानना था कि वे पार्टनर के साथ करीब 30 मिनट तक रोमांस कर सकते हैं.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 17/20
गौरतलब है कि पोर्न की तर्ज पर ये धारणा बन चुकी है कि लोग पार्टनर के साथ करीब 30-40 मिनट तक टाइम स्पेंड करें. ऐसा न होने पर अक्सर लोग चिंता में आ जाते हैं. जबकि विशेषज्ञों का शारीरिक संबंधों की क्षमताओं को लेकर कुछ और ही कहना है.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 18/20
डॉक्टर्स ने बताया कि अगर आप तीन मिनट तक सेक्स करने में सक्षम हैं तो आप को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. अगर आपका वक्त 3 मिनट से भी कम है तो चिंता का विषय हो सकता है.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 19/20
इंडिया टुडे सेक्स सर्वे महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. पुरुषों में इस बात का भी डर नहीं था कि अगर उनकी पत्नी या पार्टनर को इस बात का पता चला तो क्या होगा. ये डर ज्यादातर महिलाओं में ही देखा गया.

दफ्तर में दिल्ली वालों का सबसे ज्यादा मचलता है 'मन'
  • 20/20
बता दें कि इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 23 जनवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 तक 4,028 लोगों से बातचीत पर आधारित है. इसमें तीन आयु वर्ग 14-29, 30-49 और 50-69 वर्ष के लोगों से संपर्क किया गया था.
Advertisement
Advertisement