इंसानो में एक बड़ी दिल्चस्प बात होती है और वो होती है लोगों को परखना. आप कहीं भी जाइए, किसी के भी साथ घूमने जाइए लेकिन अपने आस-पास के लोगों को परखने की आदत आपकी पसंदीदा आदतों में शुमार होती है. हम कभी किसी को उसकी बातों से परखते हैं, तो किसी को उसके हाव-भाव से जज करते हैं.