scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!

मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 1/13
दिल्ली के मिहिर जैन की उम्र केवल 14 वर्ष है लेकिन वजन 237 किलोग्राम. उसे दुनिया का सबसे मोटा बच्चा कहा जा रहा है. फिलहाल वह दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी से गुजर रहा है और उसकी हालत पहले से सुधर रही है.

मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 2/13
अप्रैल में सर्जरी के बाद से मिहिर का वजन घटकर अब 172 किलो हुआ है. कई सालों के बाद वह बिना किसी मदद के चलने में कामयाब हुआ.

मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 3/13
मिहिर बचपन में एक सामान्य बच्चे की तरह ही था लेकिन जंक फूड और ड्रिक्स जैसी डाइट से वह फूलकर गुब्बारा होता चला गया. 5 साल की उम्र में ही उसका वजन 87 किलो था.
Advertisement
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 4/13
मिहिर इतना ज्यादा मोटा हो चुका था कि वह बड़ी मुश्किल से ही खड़ा हो पाता था. जब उसका वजन किया गया तो 237 किलो निकला. मिहिर का पसंदीदा फूड पास्ता और पिज्जा था.
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 5/13
मैक्स साकेत में उसे इलाज के लिए ले जाया गया था लेकिन डॉक्टर भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे कि वे सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर पाएंगे या नहीं.

मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 6/13
मिहिर जब पैदा हुआ था तो उसका वजन 2.5 किलो था लेकिन धीरे-धीरे उसका वजन बढ़ता चला गया. मिहिर की मां पूजा जैन ने बताया, हमारे परिवार में अधिकतर लोग मोटे हैं इसलिए हमने तब इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन एक वक्त आया जब वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. उसने क्लास -2 की पढ़ाई के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया और मुझे उसे घर पर ही पढ़ाना पढ़ा.
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 7/13
मिहिर घर पर ही या तो बैठा रहता है या लेटा रहता है. मिहिर को लो कैलोरी की डाइट पर रखा गया जिससे उसका वजन कुछ कम हुआ. उसके बाद उसकी सर्जरी की गई.
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 8/13
मिहिर की मां ने कहा, हमें सबक मिल गया है कि फिजिकली ऐक्टिव रहना कितना जरूरी होता है और जंक फूड से बिल्कुल दूरी बनाकर रखनी चाहिए. अब मैं अपनी बेटी को सिखाती हूं कि वह कुछ भी सोचसमझकर ही खाए.

मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 9/13
एक वेजेटेरियन फैमिली में पले-बढ़े मिहिर की डेली डाइट में फ्राइड आलू और वेजिटेबल कटलेट, चावल, आइसक्रीम, दूध और ड्रिक्स शामिल होती थीं. मिहिर की मां मानती हैं कि उसके यहां तक पहुंचने में उसकी फ्राइड फूड के लिए दीवानगी का ही हाथ है. दवाइयां के बाद उसकी हालत और खराब हो गई.
Advertisement
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 10/13
मिहिर को हर वक्त घर पर ही रहना पड़ता था, "उसके सारे दोस्तों का साथ छूट गया. मिहिर की मां बताती हैं, वह पूरे टाइम एक ही जगह पर बैठे रहने से बहुत गुस्सा हो जाता था. सभी बच्चे बाहर जाकर दोस्तों के साथ खेलना चाहते हैं, वह बिस्तर पर लेटे-लेटे पूरी तरह फ्रस्टेट हो गया था. ये मेरे लिए बहुत बेबसी का पल होता था जब मैं दूसरे बच्चों को बाहर खेलते हुए देखती थी और अपने बच्चे को बिस्तर पर."
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 11/13
मिहिर ने कहा, डॉक्टरों ने मुझसे जो कहा, मैं उसे करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध था. जब मैंने थोड़ा सा वजन घटाया तो मैं और ज्यादा प्रतिबद्ध हो गया. मुझे सर्जरी से भी डर नहीं लग रहा था. ठीक होने के लिए जो कुछ भी करना पड़े, मैं करूंगा.
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 12/13
मिहिर की गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी अप्रैल में हुई और उसके बाद से वह सूप और हल्का खाना ही खा रहा है. मिहिर कहता है, "अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, पहले मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगा था. बहुत सारी दिक्कतें थीं लेकिन अब मेरा गुस्सा शांत होने लगा है. मैं रोजमर्रा के काम भी खुद से नहीं कर पाता था लेकिन मैं खुद को समझाता था- परेशान मत हो, एक दिन तुम जरूर करोगे. वह एक दिन अब आ गया है."
मिहिर दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, 14 की उम्र में 237 Kg वजन!
  • 13/13
अब भी मिहिर को वीडियो गेम्स खेलना पसंद है. मिहिर ने अब एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है और उस दिन का इंतजार कर रहा है जब वह उसका वजन बिल्कुल सामान्य हो जाए और वह स्कूल लौट सके.
Advertisement
Advertisement