अच्छी बात ये है कि RSHL का जितना जल्दी पता चल जाता है, हियरिंग लॉस को उतनी ही जल्दी ठीक किया जा सकता है.
क्रैसकिन ने बताया, कई स्टडीज में बताया गया है कि अगर 48 घंटे के भीतर इसका पता चल जाता है तो रिकवरी के ज्यादा चांसेज होते हैं. ट्रीटमेंट में स्टेरॉयड्स की हाई डोज शामिल की जा सकती है लेकिन कई बार यह बीमारी बिना किसी इलाज के ही चली जाती है.
चेन के मामले में डॉक्टरों ने कहा कि ज्यादा देर तक काम करने और नींद पूरी ना होने से हुए तनाव की वजह से चेन को लो फ्रीक्वेंसी हियरिंग लॉस हुआ. हालांकि, जल्द ही महिला पूरी तरह से रिकवर कर लेगी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)