scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच

दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 1/10
जीन लुइस कैलमेंट की जब 1997 में मौत हुई थी तो उनकी उम्र 122 साल और 164 दिन थी. जीन कैलमेंट के नाम आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली महिला का खिताब दर्ज है जो अभी तक टूट नहीं सका है. कैलमेंट के लंबे जीवनकाल ने वैज्ञानिकों के बीच एक बहस छेड़ दी थी कि क्या वह दूसरों से बहुत अलग थीं या फिर वाकई कोई इंसान प्राकृतिक तौर पर इतनी लंबी जिंदगी जी सकता है. हालांकि, अब कैलमेंट की रिकॉर्ड कायम करने वाली जिंदगी के बारे में बहुत चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 2/10
दुनिया की सबसे लंबे समय तक जीवित रहने का फ्रांसीसी महिला का रिकॉर्ड फर्जी हो सकता है. रूसी शोधकर्ताओं ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रिकॉर्ड बनाने वाली फ्रेंच महिला जीन कैल्मेंट की पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी हुई है. इस दावे के बाद से विवाद शुरू हो गया है. यह रिपोर्ट रिसर्चगेट में प्रकाशित हुई है.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 3/10
जीन कैलमेंट की 1997 में 122 साल और 164 दिन की उम्र में मौत हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे समय तक जीने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. लेकिन क्या यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक बहुत बड़े झूठ के दम पर बना था?
Advertisement
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 4/10
रूसी गणितज्ञ निकोलई जैक ने गेरेंटोलॉजिस्ट वर्ले नोवोसेलोव के साथ मिलकर कई महीनों तक जीन कैलमेंट की बायोग्राफी, इंटरव्यू, फोटो, गवाहों और सार्वजनिक रिकॉर्ड का विश्लेषण किया.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 5/10
जैक ने बताया, इन सभी की जांच करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि जीन कैलमेंट की बेटी ने अपनी मां की पहचान के साथ जीना शुरू कर दिया था.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 6/10
मास्को सोसायटी ऑफ नैचुरलिस्ट के सदस्य जैक ने कहा, 1934 में दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला जीन कैलमेंट की बेटी युवोन की मौत नहीं हुई थी जैसा कि आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज है बल्कि जीन क्लीमेंट की ही मौत हुई थी, उस समय उनकी उम्र 59 साल थी. युवोन ने उत्तराधिकार टैक्स भरने से बचने के लिए मां की आइडेंटिटी ले ली थी. अगर रूसी शोधकर्ता का यह दावा सच है तो इस महिला (जीन की बेटी) की मौत 1997 में हो गई थी और तब वह केवल 99 वर्ष की ही थीं.

जैक ने बताया, 1934 में जीन की बेटी युवोन को मृत घोषित किया गया था. वह अपने पीछे अपने बेटे फ्रेडेरिक और पति जोसेफ चार्ल्स बिलोट को छोड़कर गई थीं. युवोन की मौत के बाद जीन कैलमेंट उनके साथ रहने लगीं. उसके बाद युवोन के पति ने कभी शादी नहीं की जबकि पत्नी की मौत के वक्त उनकी उम्र 42 साल ही थी. जैक के मुताबिक, इसके पीछे बहुत सीधा सा लॉजिक है कि वह अपनी पत्नी के ही साथ रह रहा था.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 7/10
जैक ने बताया, जैसे-जैसे मैंने सर्च किया, बहुत सारे विरोधाभासों से मेरा सामना होता गया. 1997 में प्रकाशित किताब 'इंश्योरेंस ऐंड इट्स सीक्रेट' में कैलमेंट के बारे में एक छोटा सा पैसेज मिलता है जिससे इस बात को बल मिलता है कि उसकी बेटी ने कैलमेंट की आइडेंटिटी अपना ली थी. किताब के लेखक जीन पिरे डेनियल ने लिखा, इंश्योरेंस इन्वेस्टिगेटर इस बात की चांज कर रहे हैं कि जीन कैलमेंट ने लाइफ एनयुटी निकाल ली थी जिससे साबित होता है कि इस मामले में फ्रॉड हुआ था.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 8/10
रिसर्च में कैलमेंट के 1930 के आईडेंटिटी कार्ड और बाद के सालों के अपीयरेंस में आए फर्क को भी बताया गया है. आईडेंटिटी कार्ड में कैलमेंट की आंखों का रंग डार्क और उसकी हाइट 1 मीटर 52 सेंटीमीटर थी जबकि बाद के सालों में उनकी अपीयरेंस इन फीचर्स से मैच नहीं खाती.
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 9/10
नोवोसेलोव ने कहा, अपने समय की महिलाओं से कैलमेंट का मसल्स सिस्टम बहुत ही अलग था. वह बिना किसी सपोर्ट के बैठ सकती थीं और उनमें डिमेंशिया का कोई संकेत नहीं दिखता था.

कैलमेंट की मौत के बाद वैज्ञानिकों ने दुख जाहिर किया था कि उनकी लंबी आयु के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए कोई ऑटोप्सी नहीं की गई.
Advertisement
दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला की उम्र को लेकर खुला हैरान करने वाला सच
  • 10/10
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में कैलमेंट की उम्र की प्रामाणिकता की जांच करने वाले गेरेंटोलॉजिस्ट जीन मैरी रोबीन ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस नई रिपोर्ट में कैलमेंट की लंबी आयु की प्रामाणिकता वाले तथ्यों को शामिल ही नहीं किया गया.
Advertisement
Advertisement