scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत

इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 1/8
भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अुनष्का शर्मा 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ 7 फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं. इस जोड़ी की शादी भले ही इटली में बहुत ही प्राइवेट तरीके से हुई लेकिन इनकी वेडिंग की तस्वीरों ने सबका दिल थाम दिया है. हर एक तस्वीर में दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं और इनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाया मशहूर डिजाइनर सब्यासाची के डिजाइनर कपड़े और ज्वैलरी ने. सब्यासाची की डिजाइन्स में परंपरा के साथ आधुनिकता का जो मिश्रण मिलता है, वह उनकी डिजाइन को बहुत ही खास बना देता है. इस वेंडिग सीजन में विराट-अनुष्का का स्टाइल ट्रेंड में रहने वाला है. आइए जानते हैं अनुष्का के कपड़े और ज्वैलरी में क्या-क्या था खास..
इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 2/8
शादी के स्पेशल मौके पर विराट और अनुष्का दोनों  ही डिजाइनर सब्यसाची की ड्रेस में नजर आए. अनुष्का ने अपनी शादी में पेल पिंक कलर का लहंगा पहना. जिस पर सिल्वर, गोल्डन और मेटल के धागों से वर्क किया गया था. साथ ही मल्टी कलर के मोती से फ्लोरल वर्क हुआ था. सब्यासाची के लहंगों की कीमत बहुत ज्यादा होती है, अगर आपको भी सब्यासाची के लहंगे खरीदना है तो कम से कम लाखों रुपए खर्च करने होंगे. सब्यासाची के डिजाइनर वेंडिग लहंगों की कीमत करीब 3 लाख से शुरू होती है. सब्यासाची के डिजाइनर लहंगों की कॉपी लहंगे भी बनाए जाते हैं जिनकी कीमत कम होती है. लोकल मार्केट में सब्यासाची के 8 लाख की कीमत का लहंगा करीब 70,000 रुपए तक में मिल जाता है. अनुष्का के लिए स्पेशली लहंगा डिजाइन किया गया था. इनकी कीमत तो नहीं पता चली है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि सब्यासाची के साधारण लहंगों की कीमत से बहुत ज्यादा कीमती रहे होंगे.

इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 3/8
ड्रेस के साथ अनुष्का ने शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी. वो सब्यसाची की हेरिटेज कलेक्शन की ज्वैलरी है. इस ज्वैलरी की खास बात यह है कि उसे हाथ से तैयार किया गया था. इसको अनकट डायमंड और पेल पिंक कलर के जैपनीज मोती से तैयार किया गया था. राजा-महाराजाओं के दौर में ऐसी ज्वैलरी का बहुत चलन था.
Advertisement
इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 4/8
अनुष्का ने जो ज्वेलरी पहनी थी, वह जड़ाऊ ज्वेलरी है. जड़ाऊ बहुत पुराने समय से चलन में रही है. यह उत्तर भारत में ज्यादा चलन में रहे हैं. ज्वैलरी में अनुष्का ने गले में चोकर, झुमके, मांग टीका पहना. अनुष्का की ज्वैलरी को पारंपरिक तरीके से जड़ाऊ काम कर के तैयार किया गया है. अनुष्का ने अपने लहंगे को ध्यान में रखकर ही खुद को तैयार किया. उन्होंने dewy make-up के साथ होठों पर ग्लॉस लगाया और माथे पर छोटी सी बिंदी. उनके बालों में लगे फूल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. अनुष्का की ज्वैलरी वैसे तो सोने-हीरे से बने थए लेकिन इसी डिजाइन में आर्टिफिशल ज्वैलरी भी मिलती है जो तुलना में सस्ती होती है.
इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 5/8
अनुष्का अपनी रिंग सेरेमनी में वेलवेट की साड़ी ही पहनना चाहती थी. वो इस फंक्शन में वेलवेट पहनने के लिए काफी उत्साहित थीं. इसलिए अनुष्का की रिंग सेरेमनी के लिए खास तौर पर गुलकंद बर्गंडी वेलवेट साड़ी तैयार की गई. साड़ी पर हाथ से मोती के साथ जरदोजी और मरोरी की महीन कारीगरी की गई है. गले में पहने सेट में पर्ल चोकर के साथ डायमंड का काम किया गया है. माथे पर बिंदी, कानों में मैचिंग स्टड, बालों में जूड़े के साथ साइड रेड रोज ने उनका लुक को परफेक्ट बनाया है. विराट ने वाइट शर्ट के साथ ब्लू सूट पहना है. अनुष्का और विराट ने कन्ट्रास्ट कलर पहने और रेट्रो और क्लासिक इफेक्ट बहुत ही शानदार लग रहा था. सब्यासाची की डिजाइनर साड़ियों की

इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 6/8
अनुष्का अपनी शादी की सभी रस्मों के लिए अपनी ड्रेस को लेकर काफी उत्साहित थी. मेहंदी के फंक्शन में अनुष्का अपना फेवरेट हॉट पिंक कलर पहनना चाहती थी. उन्होंने सब्यसाची को पहले ही बताया था कि अपनी मेहंदी में बोहो लुक चाहती हैं. इसी को ध्यान में रखकर उनकी मेहंदी की ड्रेस को तैयार किया. जिसमें मल्टी ब्राइट कलर का काफी इस्तेमाल किया गया. मेहंदी सेरेमनी में अनुष्का अपनी ड्रेस के हिसाब से काफी सॉफ्ट मेकअप में दिखाई दी. इसके साथ खुले बालों में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 7/8
मेंहदी सेरेमनी- विराट भी अनुष्का से पीछे नहीं रहे. सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइनर वाइट खादी कुर्ता चूड़ीदार में विराट भी खूब जम रहे थे. विराट ने कर्ते पर नेहरू जैकेट डाल रखा था. दिन के फंक्शन के हिसाब से कपल ने परफेक्ट कलर चुने. दोनों इस सेरेमनी में काफी फ्रेश और वाइब्रेंट लग रहे थे. मार्केट में कई रेंज में क्रॉप टॉप और लहंगे की कई प्राइस रेंज उपलब्ध हैं.  मिनिमम 5000 -10,000 रुपए तक की कीमत में ऐसे लहंगे मिल जाएंगे.
इस वेडिंग सीजन में विराट-अनुष्का की ड्रेस बनेगी ट्रेंड, ये है खासियत
  • 8/8
कुल मिलाकर अपनी शादी में यह जोड़ा मॉडर्न कलर्स के साथ पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में खूब फब रहा था.
Advertisement
Advertisement