द लैंसेट ने आंखों की सुरक्षा के लिए वाइजर, फेस शील्ड, गॉगल्स या बड़े चश्मे पहनने का सुझाव दिया है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के अनुसार, करेक्टिव लेंस या धूप का चश्मा संक्रमित बूंदों से आपकी आंखों को बचा सकता है लेकिन फिर भी चश्मे के किनारे, ऊपर और नीचे का हिस्सा खुला होने की वजह से वायरस के संपर्क में आने की संभावना बढ़ सकती है.