scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज

शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 1/7
कोरोना वायरस जब से शुरू हुआ है हर किसी को मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी जा रही है. कुछ लोग सतह के सीधे संपर्क से बचने के लिए सेफ्टी ग्लव्स भी पहन रहे हैं. वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथों से नाक, आंख और मुंह ना छूने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इन सबके बावजूद हमारे शरीर का एक हिस्सा अक्सर खुला रहता है और इसके वायरस के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा है.
शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 2/7
ये हैं आपकी आंखें. आंखों की सुरक्षा करना उतना ही जरूरी है जितना कि नाक और मुंह को बचा कर रखना. कोरोना वायरस के मामले में आंखों की सुरक्षा को नजरअंदाज ना करें और नाक और मुंह की तरह आंखों की भी देखभाल करें.
शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 3/7
द लैंसेट पत्रिका में छपी एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आंखों की सुरक्षा करना अगला बड़ा कदम हो सकता है. ये निष्कर्ष 16 देशों के लोगों पर की गई 170 स्टडीज की समीक्षा पर आधारित है.
Advertisement
शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 4/7
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा किए की गई स्टडी में इस बात की जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस आंखों के जरिए भी फैल सकता है. स्टडी में कहा गया है कि आंखों की सुरक्षा करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि नाक और मुंह को बचाना.
शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 5/7
स्टडी में बताया कि अगर कोई COVID 19 से संक्रमित व्यक्ति आपके पास छींकता या खांसता है, तो संक्रामक बूंदें आपकी आंखों के जरिए कोशिकाओं पर हमला कर सकती हैं. नाक और मुंह की तरह ही आंखों को बचाने से कोरोना वायरस का खतरा कम हो जाता है.
शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 6/7
द लैंसेट ने आंखों की सुरक्षा के लिए वाइजर, फेस शील्ड, गॉगल्स या बड़े चश्मे पहनने का सुझाव दिया है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के अनुसार, करेक्टिव लेंस या धूप का चश्मा संक्रमित बूंदों से आपकी आंखों को बचा सकता है लेकिन फिर भी चश्मे के किनारे, ऊपर और नीचे का हिस्सा खुला होने की वजह से वायरस के संपर्क में आने की संभावना बढ़ सकती है.
शरीर के इस हिस्से से कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा, ना करें नजरअंदाज
  • 7/7
जैसे आप अपने मास्क को साफ करते हैं वैसे ही अपने आंखों के सुरक्षा कवच को भी कीटाणुरहित करना ना भूलें. आंखों के सुरक्षा कवच को साफ करना उतना ही जरूरी है जितना कि इसे पहनना.

Advertisement
Advertisement