यह रबड़ 100 प्रतिशत वाटर प्रूफ है और इसे वॉशिंग मशीन में भी आराम से धोया जा सकता है. शूज कॉन्डम को स्पोर्ट्स और कैजुअल शूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी रबड़ इतनी ज्यादा फ्लेक्सिबल है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के शूज पर यह आसानी से फिट हो जाती है.
Photo credit: Ann Pimrapee Firebox