scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

राखी सावंत की फिटनेस का ये है राज, डाइट में लेती हैं ये खास चीज

राखी सावंत की फिटनेस का ये है राज, डाइट में लेती हैं ये खास चीज
  • 1/5
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सिअल क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने किसी न किसी बयान की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में राखी एक एनआरआई के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. अपने विवादित बयानों के अलावा एक और चीज ऐसी है जिसकी वजह से लोग राखी से काफी प्रभावित रहते हैं. जी हां और ये खास चीज है राखी की फिटनेस. 40 की उम्र में भी राखी ने खुद को एकदम फिट रखा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी की फिटनेस का असल राज.

राखी सावंत की फिटनेस का ये है राज, डाइट में लेती हैं ये खास चीज
  • 2/5
राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हुए हैं. इन वीडियो में वो ज्यादातर योग की विभिन्न मुद्राओं को करती नजर आ रही हैं. जिसे देखकर उनका कोई भी फैन यह अंदाजा लगा सकता है कि वो खुद को फिट रखने के लिए योग पर काफी ध्यान देती हैं. राखी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान फैंस को बताया था कि मुझे योग से बेहद लगाव है. इसके अलावा मैं अपने डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हूं.
राखी सावंत की फिटनेस का ये है राज, डाइट में लेती हैं ये खास चीज
  • 3/5

राखी अपने दिन की शुरुआत एक ग्लास गुनगुना पानी पीकर करती हैं. इसके अलावा वो कोशिश करती हैं कि उनका नाश्ता हेल्दी हो. राखी का मानना है कि योग व्यक्ति को निरोग रखता है. यही वजह है कि वो योग पर काफी ध्यान देती हैं.
Advertisement
राखी सावंत की फिटनेस का ये है राज, डाइट में लेती हैं ये खास चीज
  • 4/5
राखी सावंत ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस का राज भी योग ही बताया था. उन्होंने कहा, 'आज मैं इतनी हॉट क्यों दिखती हूं? योग करती हूं, इसलिए इतनी हॉट दिखती हूं. मेरी खूबसूरती का राज है योग.'
राखी सावंत की फिटनेस का ये है राज, डाइट में लेती हैं ये खास चीज
  • 5/5
बता दें, फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत गुपचुप तरीके से मुंबई के जे डब्लू मैरियट में शादी करने को लेकर चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो राखी सावंत ने एक एनआरआई लड़के से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. हालांकि इन सभी खबरों को गलत बताते हुए राखी सावंत का कहना है, ‘मैं बिलकुल भी शादी शुदा नहीं हूं और कल जे डब्लू मैरियेट में मेरा कैटलॉग शूट था’. राखी ने कहा, ‘कृपया इस बात को समझिए कि किसी एक्ट्रेस ने अगर मेहंदी लगाई है तो इसका मतलब यह नहीं कि उसकी शादी हो गई है.
Advertisement
Advertisement