आगरा- प्यार में डूबे लोगों के लिए छुट्टी बिताने के लिए आगरा से बेहतर घूमने की जगह कोई हो ही नहीं सकती है. आगरा में मौजूद ताजमहल सच्चे प्यार की एक खूबसूरत मिसाल है. ताज महल के अलावा आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, जामा मस्जिद, अकबर का मकबरा, गुरु का ताल, मोती मस्जिद. दिल्ली गेट, अमर सिंह गेट, सिकंदरा और कांच महल आदि घूमने के लिए शानदार जगहें हैं. यह दिल्ली से करीबन 202 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.