इंग्लैंड के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी में बस दो दिन बचे हैं. 19 मई को होने वाली इस रॉयल शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ये तस्वीर है विंडसर महल में स्थित सेंट जॉर्ज गिरजाघर की. इसी जगह प्रिंस हैरी और मेगन की शादी होगी.
प्रिंस की शादी के दौरान अपनी तुरही से लोगों को मुग्घ करने की खास तैयारी में दिख रहे है ये तुरही वादक. ये लोग घरेलू घुड़सवार टीम के भी सदस्य हैं.
विंडसर महल के बाहर 'चेंजिंग ऑफ गार्ड सेरेमनी' के दौरान कुछ इस अंदाज में दिखे शाही गार्ड.
ये घुड़सवार रॉयल शादी के दौरान सेरेमनी में शामिल होंगे. घरेलू घुड़सवार टीम के ये सदस्य लंदन के रेजिमेंटल स्क्वायर के पास दिखे.
ये हैं सीनियर कोचवान फिलिप बर्नार्ड ब्राउन और उनके साथ है 4 में से वो 1 घोड़ा जो शादी के दौरान रथ खींचेगा.
ये है रानी एलिजाबेथ का अनुमति पत्र. 19 मई को होने वाली इस शादी के लिए रानी ने औपचारिक अनुमति दे दी है.
विंडसर महल के इस रॉयल किचन में शादी के लिए पकवानों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
फिलिपा क्रडॉक एक जानी मानी फ्लॉरिस्ट हैं. फूलों की साज-सज्जा के लिए मशहूर फिलिपा विंडसर पैलेस को खूबसूरत बनाने में जुट गई हैं.
ये तस्वीर है सेंट जॉर्ज गिरजाघर के हॉल की. शादी के बाद रिसेप्शन की व्यवस्था यहीं की गई है.
शाही शादी के लिए सेंट जॉर्ज गिरजाघर के हॉल में मेहमानों के बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है.
शादी के दौरान चर्च में पढ़ी जाने वाली प्रार्थनाओं की प्रैक्टिस पिछले कई दिनों से चल रही है.
आर्मी के एयर कॉर्प्स के जवानों ने मीडिया के सामने शाही शादी की तैयारियों का खास प्रदर्शन किया.