महिलाओं के लिए क्यों है जरूरी?
TVA मसल्स पसलियों और पेल्विक के बीच, सामने से पीछे की ओर समांतर चलती हैं. अगर आपकी ये मांसपेशियां मजबूत नहीं है, तो इसका असर आपकी पेट की मांसपेशियों पर भी पड़ेगा. TVA मसल्स प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन घटाने में मदद करती हैं और एक संतुलित वजन बनाए रखती हैं. इस मांसपेशियों को मजबूत करने से पेल्विक फ्लोर भी मजबूत होता है.