scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज

हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज
  • 1/6
फिट रहने के लिए महिलाओं को नियमित रूप से कोर एक्सरसाइज करने की जरूरत है. इस एक्सरसाइज का असर पूरी बॉडी पर पड़ता है और शरीर अंदर से मजबूत रहता है. चलने, दौड़ने, कुछ खींचने या धक्का देने, हर तरह की गतिविधियों में कोर मसल्स का इस्तेमाल होता है. ये मांसपेशियां शरीर में एक समूह की तरह काम करती हैं.
हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज
  • 2/6
कोर मसल्स का मजबूत होना पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. वैसे तो कोर मसल्स को मजबूत करने के लिए कई एक्सरसाइज हैं लेकिन एक खास एक्सरसाइज है जो ट्रांसवर्स एब्डोमिनिस मसल्स (TVA)पर असर डालती है और जो हर महिला के लिए करना बहुत जरूरी है.

हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज
  • 3/6
TVA मसल्स क्या हैं?

TVA मांसपेशियां सिक्स पैक एब्स में नीचे की तरफ होती है. ये पीठ के निचले हिस्से और कोर मसल्स को सहारा देती हैं. कमजोर TVA मसल्स की वजह से कई लोगों को पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है. सक्रिय होने पर, मांसपेशियों का यह समूह आंतरिक रूप से कई अंगों की रक्षा करता है. TVA मसल्स रीढ़ को स्थिर रखता है.

Advertisement
हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज
  • 4/6
महिलाओं के लिए क्यों है जरूरी?


TVA मसल्स पसलियों और पेल्विक के बीच, सामने से पीछे की ओर समांतर चलती हैं. अगर आपकी ये मांसपेशियां मजबूत नहीं है, तो इसका असर आपकी पेट की मांसपेशियों पर भी पड़ेगा. TVA मसल्स प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन घटाने में मदद करती हैं और एक संतुलित वजन बनाए रखती हैं. इस मांसपेशियों को मजबूत करने से पेल्विक फ्लोर भी मजबूत होता है.

हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज
  • 5/6
L-sit एक्सरसाइज

कोर मसल्स को मजबूत बनाने के लिए L-Sit सबसे बेहतरीन एक्सरसाइज है. ये करने में थोड़ी कठिन होती हैं लेकिन ये शरीर को अंदर से मजबूत बनाती हैं. L-sit एक्सरसाइज एब्स, हिप्स और ट्राइसेप्स पर एक साथ काम करती है. इसे करने के लिए अपने दोनों हाथों को फर्श पर सीधा रखें. अब दोनों पैरों को सीधा रखते हुए फर्श के समानांतर ऊपर उठाएं. इस एक्सरसाइज में आपका शरीर L शेप में होता है इसलिए इसे L-sit एक्सरसाइज कहते हैं.

हर महिला को फिट रहने के लिए जरूर करनी चाहिए ये एक एक्सरसाइज
  • 6/6
TVA मसल्स के लिए अन्य एक्सरसाइज

TVA मसल्स मजबूत बनाने के लिए प्लैंक, साइड प्लैंक, क्रंच एक्सरसाइज, चेयर एक्सरसाइज और एब्डॉमिनल क्रंच एक्सरसाइज भी हैं.

Advertisement
Advertisement