scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन

जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 1/16
फैशन की दुनिया में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. आजकल ये पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है कि फैशन आखिर है क्या? कई डिजाइनर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से कपड़े डिजाइन कर रहे हैं जिन्हें देखकर समझना थोड़ा मुश्किल होता है. एक ब्रांड ने जींस को उल्टे तरीके से डिजाइन किया है. सोशल मीडिया पर जींस का ये उल्टा डिजाइन काफी सुर्खियों में हैं. आइए जानें, इस जींस में आखिर क्या खास है.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 2/16
न्यूयॉर्क के CIE Denim नाम के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है. ये जींस उल्टी तरह से डिजाइन की गई हैं.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 3/16
इन जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के बजाए ऐड़ी की जगह है.
Advertisement
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 4/16
बता दें, इन जींस का डिजाइन अमेरिका की हॉरर वेब टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से प्रेरित है.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 5/16
इन इनवर्टेड या अपसाइड डाउन डेनिम जींस को 'Will' नाम दिया गया है.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 6/16
वहीं डबल बैक पैनल वाले डेनिम शॉर्ट्स का नाम  'EI' रखा गया है.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 7/16
इसके अलावा कुछ इनवर्टेड जींस का नाम Lucas, Mike, Nancy और Maxine है.

जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 8/16
इन डेनिम इनवर्टेड जींस की कीमत $ 495  यानी 33,905 के आस-पास है.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 9/16
इन अपसाइड डाउन शार्ट्स की कीमत $ 385 यानी 26,370 बताई जा रही है.
Advertisement
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 10/16
इन इनवर्टेड जींस के डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. कई लोग जींस के उल्टे डिजाइन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानें, लोगों का क्या कहना है इन उल्टी तरह से डिजाइन की गईं जींस के बारे में...
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 11/16
एक यूजर ने ट्वीट किया, अपसाइड डाउन डेनिम शॉर्ट्स? दुनिया का अंत करीब है.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 12/16
वहीं एक यूजर ने लिखा, मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आपको ये देखना चाहिए. (Photo: CIE Denims, Instagram)
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 13/16
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जींस के अजीब-गरीब ट्रेंड देखने को मिला हो.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 14/16
इससे पहले 'एक्सट्रीम कट आउट जींस' खूब चर्चा में थी जिसमें सिर्फ कतरनें और जेब ही नजर आती हैं.
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 15/16
भले ही इस जींस में 20 ग्राम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इस जींस की कीमत 12,000-20,000 रुपए तक है.
Advertisement
जेब होगी नीचे, अब चला उल्टी जींस का अनोखा फैशन
  • 16/16
ये डिटैचेबल जींस भी देख लीजिए जरा.
Advertisement
Advertisement