scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं

ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 1/14
जेल का नाम लेते ही आपके सामने काली सलाखें, अंधेरा, खराब खाना जैसी चीजों का दृश्य आ जाता होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं जो किसी होटल से कम नहीं हैं.

ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 2/14
आइए जानते हैं दुनिया की सबसे आरामदायक और सुख-सुविधाओं से लैस जेलों के बारे में-
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 3/14
1-बैस्टोय जेल, नॉर्वे-

बोस्टोय द्वीप पर स्थित इस जेल में 100 से ज्यादा कैदी रहते हैं. (photo credit: getty images)
Advertisement
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 4/14
इस जेल में कैदियों के लिए टेनिस, हॉर्सराइडिंग फिशिंग, सनबाथिंग, प्रिजन कॉम्प्लेक्स जैसी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 5/14
खेती करने के लिए फॉर्म और रहने के लिए कॉटेज, कई बार कैदी भूल ही जाते हैं कि वे जेल में हैं.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 6/14
2-एचएमपी एटिवेल, स्कॉटलैंड-

यहां लगभग 700 कैदी रहते हैं. कैदियों को एक सामान्य जनजीवन जीने में सक्षम बनाने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए पूरी कोशिश की जाती है.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 7/14
3-ओटैगो करेक्शन्स फैसिलिटी, न्यूजीलैंड-

इस जेल में सुरक्षा मानक कड़े हैं लेकिन कैदियों को सुख-सुविधाओं से लैस कमरे मिले हुए हैं.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 8/14
न्यूजीलैंड की इस जेल में फार्मिंग, कुकिंग, लाइट इंजीनियरिंग जैसे कामों में दक्ष होने के लिए क्लासेज चलाई जाती है.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 9/14
5- अरेंजुएज प्रिजन, स्पेन-

इस जेल में कैदियों को उनके बच्चों के साथ रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

Advertisement
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 10/14
4-जस्टिस सेंटर लेबेन, ऑस्ट्रिया-
यह नॉन-वायलेंट अपराधियों के लिए है. जस्टिस सेंटर में हर कैदी को सिंगल सेल में रखा जाता है जिसमें प्राइवेट बाथरूम, किचेन औऱ टीवी भी उपलब्ध कराया जाता है. कैदियों के लिए जिम, बास्केटबाल कोर्ट भी मौजूद है.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 11/14
6- चैंप-डॉलन प्रिजन, स्विटजरलैंड-
कैदियों की भारी संख्या के लिए बदनाम रही कभी ये जेल आज कैदियों के लिए किसी अच्छे हॉस्टेल के कमरे से कम नहीं है.
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 12/14
7- जेवीए फुइसबटेल प्रिजन, जर्मनी-

हैम्बर्ग की इस जेल में भी कैदियों को बेड, काउच, प्राइवेट शावर और टायलेट जैसी सुविधाएं मिली हुई हैं. कैदियों के लिए लॉन्ड्री की मशीन और कॉन्फ्रेंस रूम भी है.

(photo credit: wikimedia commons)
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 13/14
बैस्टोय जेल, नॉर्वे को पहली इको-ह्यूमन प्रिजन बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. (photo credit: getty images)
ये हैं दुनिया की 10 आलीशान जेल, किसी होटल से कम नहीं
  • 14/14
हैल्देन प्रिजन, नॉर्वे-
हैल्देन प्रिजन को 'दुनिया की सबसे मानवीय जेल' यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां हर कैदी को प्राइवेसी है. कैदी टीवी शो, मूवी और वीडियो गेम्स एंजॉय करते हैं. जिम, म्यूजिक रिकॉर्डिंग फैसिलिटी समेत कई ऐसी सुविधाएं हैं जो शायद कई लोगों के लिए सपने से कम नहीं है.
Advertisement
Advertisement