इस साल मिस यूनिवर्स 2018 की प्रतियोगिता थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित होने वाली है लेकिन इससे पहले ही मिस यूएसए के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है.
इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस यूएसए ने मिस कोलंबिया और मिस ऑस्ट्रेलिया के साथ मिस कम्बोडिया और मिस वियतनाम को नीचा दिखाने की कोशिश की.
इस वाकये का खुलासा डाइट प्राडा नाम के इंस्टाग्राम पेज से हुआ है. इस पेज पर कई वीडियो शेयर किए गए जिसमें तीन मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट नस्लीय टिप्पणी करते हुए दिख रही हैं. वीडियो में पहले तो मिस वियतनाम को वे एलिगेंट बताती हैं लेकिन उसके बाद उनकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाती हैं.
इस इंस्टाग्राम पेज पर विडियो के साथ कैप्शन दिया गया- 'रेजिना जॉर्ज, ये आप हैं? ये किसी नाटकीय रियलिटी शो की तरह लग रहा है. @sarahrosesummers आपका घमंड आपको मिस यूनिवर्स टाइटल नहीं जीतने देगा. आपको याद दिला दूं कि आप एक ऐसे देश में प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं जहां पर अंग्रेजी प्राइमरी लैंग्वेज नहीं है.'
एक अन्य वीडियो में तीनों ब्यूटी क्वीन मिस वियतनाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए और उनका मजाक उड़ाते हुए दिख रही हैं.
मिस यूएसए को मिस कंबोडिया और मिस वियतनाम की अंग्रेजी ना बोलने के लिए आलोचना करते हुए देखा जा सकता है. वे कहती हैं, मिस वियतनाम नाटक करती हैं कि उन्हें बहुत अंग्रेजी आती है लेकिन जब कोई सवाल पूछता है तो वह केवल सिर हिलाकर जवाब देती हैं.
वह कहती हैं, अंग्रेजी ना बोलने से आप अलग-थलग और कंफ्यूजिंग हो सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होते ही लोगों ने तीनों फाइनलिस्ट की खूब आलोचना की.
एक यूजर ने लिखा, केवल इंग्लिश बोलने वालों को शर्म आनी चाहिए क्योंकि ये सबसे आसान भाषा है. मुझे बहुत गुस्सा आता है जब कोई इंग्लिश स्पीकर दूसरों के एक्सेंट का मजाक उड़ाता है.