जिम के लिए बेस्ट हैं मलाइका के ये 5 आउटफिट, स्टाइल-कम्फर्ट में रहेंगी अव्वल
सुमित कुमार/aajtak.in
23 जुलाई 2019,
अपडेटेड 2:07 PM IST
1/5
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश फैशन सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. 45 साल की मलाइका का फिगर आज भी एकदम परफेक्ट है. वह जिम में रेगुलर वर्कआउट करती हैं. उनका जिम लुक अक्सर वायरल होता है. आप भी अगर जिम करने का शौक रखती हैं तो मलाइका से जिम आउटफिट के टिप्स ले सकती हैं.
2/5
जिम करते वक्त मलाइक हमेशा कमफर्टेबल आउटफिट में नजर आती हैं ताकि बॉडी को स्ट्रेच करने में किसी तरह की दिक्कतें न हों.
3/5
जिम में वर्कआउट करते वक्त वह टी-शर्ट, ब्रा, स्ट्रेच लोवर और लूज जैकेट पहनना पसंद करती हैं, जो उन पर काफी फबती भी हैं.
Advertisement
4/5
मलाइका के वॉर्डरोब में जिम के लिए कई कलरफुर आउटफिट हैं, जो अक्सर वह पहनती रहती हैं.
5/5
वह अपने जिम आउटफिट को स्पोर्ट्स शूज और सनग्लासेस के साथ टीमअप करती हैं, जो बाहर उन्हें तेज धूप से बचाते हैं.