उम्र के इस पड़ाव पर भी रेखा की खूबसूरती के मुरीदों में कोई कमी नहीं आई है. सिर्फ चेहरा ही क्यों, रेखा का अंदाज, कपड़ों का स्टाइल, मेकअप... ये सारी बातें उन्हें दूसरों से अलग कर देती हैं.
कहते हैं रेखा अपने अंदाज में ही जीती हैं. उनकी जिंदादिली उन्हें और भी खूबसूरत बना देती है. हालांकि रेखा के जीवन को लोग रहस्यमयी कहानी की तरह देखते हैं. उड़ती कहानी बहुत हैं, पर सच क्या है, ये सिर्फ रेखा ही जानती हैं.
रेखा का पूरा नाम रेखा गणेशन है और वह प्रसिद्ध दक्षिण स्टार जेमिनी गेणेशन की बेटी हैं.
रेखा आज 62 साल की हो गई हैं. लेकिन, उन्हें देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते.
जिस समय बॉलीवुड की हिरोईनें सूखे और टेल्कम मेकअप की ही शौकीन रहती थीं, उस समय रेखा पहली ऐसी अभिनेत्री बनीं, जिसने तैलीय मेकअप को हिन्दी सिने जगत में पहचान दिलाई.
रेखा अपनी खूबसूरती के लिए क्या करती हैं, इस राज को जानने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि उन्हें आखिर क्यों एजलेस ब्यूटी का खिताब दिया गया है.
रेखा अपनी हर फिल्म में खुद ही मेकअप करती हैं. यहां तक कि किसी फंगशन में जाने के लिए वो खुद ही तैयार होती हैं. ये हैं खूबसूरती के राज...
खूबसूरत त्वचा और बॉडी फीगर के लिए रेखा अपने खानपान पर बहुत ध्यान देती हैं. वो फास्ट फूड बिल्कुल अवॉइड करती हैं. रेखा कहती हैं कि भूखे पेट रहकर पतले नहीं कमजोर हुआ जाता है. इसलिए बाहर का खाना या फास्ट फूड खाकर वजन बढ़ाने के बाद उसके लिए खाना छोड़ने से अच्छा है कि सही खाना खाया जाए.
चेहरे पर रौनक के लिए रेखा कोई बाजार की चीज नहीं आजमातीं. बल्कि इसके लिए उनका नुस्खा है पानी. रेखा दिन में 8 ग्लास पानी जरूर पीती हैं. इससे उनकी त्वचा हमेशा दमकती रहती हैं.
रेखा की खूबसूरती एक राज ये भी है कि वो हमेशा वही चीजें पहनती हैं, जो उन
पर अच्छी लगती है. इसलिए रेखा को अक्सर बनारसी साड़ी में ही देखा जाता है.
ये उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गया. रेखा कहती हैं कि जींस उन पर अच्छी
लगती है, जिनकी कमर पतली होती है. उनका मानना है कि उन पर साड़ी फबती है और इससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
रेखा की खूबसूरती का एक राज ये भी है कि रेखा एक्टिव रहती हैं.
रेखा की खूबसूरती का सबसे बड़ा राज है योग. रेखा चाहे जितनी भी बीजी हों, पर वो योग के लिए समय निकाल ही लेती हैं. जिसकी वजह से उम्र उन पर हावी नहीं होती.