Foreign Policy न्यूज द्वारा किए गए इन आंकड़ों की समीक्षा में चीन के अस्पतालों, अपार्टमेंट, होटल्स, सुपरमार्केट्स, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट्स और स्कूलों के नाम भी शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर, डेटासेट में 14 मार्च को झेनजियांग के KFC से आया कोरोना का एक मामला दर्ज है जबकि हार्बिन के एक चर्च से 17 मार्च को कोरोना के दो मामले आए. डेटा में कोरोना के मरीजों और मृतकों के नाम का जिक्र नहीं किया गया है.