scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े

कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 1/9
कोरोना वायरस के इस संकट काल में दावा किया जा रहा है कि धूम्रपान करने वाले लोगों को इससे कम खतरा है. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इस तरह के दावे किए जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रैंसिस्को (UCSF) ने अपने एक हालिया शोध में अब इस दावे की पोल खोली है.
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 2/9
UCSF के 'सेंट्रल फॉर तंबाकू कंट्रोल रिसर्च एंड एजुकेशन' के प्रोफेसर ग्लैंट्स का साफतौर पर कहना है कि धूम्रपान करने वाले लोगों को कोविड-19 से ज्यादा खतरा है. चीन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के कुछ शोध पत्रों को देखने के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि नॉन स्मोकर की तुलना में कोरोना सिगरेट पीने वाले 30 प्रतिशत लोगों में गंभीर रूप से विकसित होता है.
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 3/9
एक अन्य स्टडी के मुताबिक, धूम्रपान करने वाले मरीज एक बार अस्पताल में दाखिल हुए तो उनकी जान बचना बहुत मुश्किल हो जाता है.
Advertisement
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 4/9
रिपोर्ट में बताया गया है कि धूम्रपान करने वाले लोगों के शरीर को कोरोना बड़ी तेजी से खराब करता है. नई स्टडी के आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल में दाखिल धूम्रपान करने वाले कोरोना मरीजों में से करीब आधों की मौत हुई है.

photo: reuters
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले एक बार देख लें मौत के आंकड़े
  • 5/9
रिपोर्ट के अनुसार, धूम्रपान न करने वाले करीब 85 प्रतिशत लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. धूम्रपान छोड़ चुके लोगों की संख्या इसमें सिर्फ 10 प्रतिशत है. जबकि धूम्रपान की लत के शिकार सिर्फ 4.8 फीसदी लोग ही पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए.
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 6/9
अस्पताल में भर्ती सिगरेट पीने वाले लोगों का 'डेथ रेट' काफी ज्यादा है. सिगरेट पीने वाले पॉजिटिव लोगों में करीब 47 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है. सिगरेट छोड़ने वाले 31 प्रतिशत लोग भी जिंदगी से जंग हारे हैं. वहीं, सिगरेट न पीने वालों में करीब 35 प्रतिशत की मौत हुई है.
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 7/9
सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को यह जानलेवा बीमारी जल्दी नहीं घेरती है, इस तरह के दावे काफी दिनों से किए जा रहे थे. लेकिन नई स्टडी में इस बात को खारिज किया गया है.
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 8/9
दो सप्ताह पहले लंदन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने भी यही कहा था कि सिगरेट पीने वाले लोगों में कोरोना का खतरा संभावना से कम है. अब एक्सपर्ट इस भ्रम को दूर करने के लिए खोजबीन में जुटे हैं कि सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को कोरोना से कोई खतरा नहीं है.
कोरोना से बचाती है सिगरेट: भ्रम पालने से पहले देख लें मौत के आंकड़े
  • 9/9
इटली के एक अस्पताल में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 441 है, जिसमें से धूम्रपान करने वाले 5 प्रतिशत से भी कम हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि देश की एक-चौथाई आबादी को सिगरेट की लत है. इस वजह से कुछ शोधकर्ता दावा कर रहे हैं कि सिगरेट पीने वालों को कोरोना से कम खतरा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement